राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की अटकलों पर शरद पवार का बड़ा बयान, 'अगर ऐसा होता है तो...'
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे पिछले दिनों चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के प्रति नरमी दिखाई थी. इसको लेकर अब एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है.

Sharad Pawar On Uddhav Thackeray and Raj Thackeray: महाराष्ट्र में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही है. इन अटकलों को खुद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले दिनों हवा दी.
इसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यदि दोनों साथ आते हैं तो यह अच्छे के लिए है, जब दो परिवार एक साथ आते हैं, तो यह हमेशा सकारात्मक होता है.
राज ठाकरे ने क्या कहा?
ठाणे में 'तुलजा भवानी' मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद पवार से ठाकरे बंधुओं को लेकर सवाल किया गया था. पिछले दिनों राज ठाकरे से उद्धव ठाकरे के साथ आने को लेकर सवाल किया गया था.
इसपर राज ठाकरे ने कहा, ''झगड़े और विवाद महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तित्व के लिए बहुत महंगे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक साथ आने और एक साथ रहने में कोई कठिनाई है. लेकिन विषय केवल इच्छा का है, यह केवल मेरी इच्छा का मामला नहीं है.''
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
राज ठाकरे के बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने भी नरमी दिखाई. उन्होंने कहा कि चलिए मेरी तरफ से कोई झगड़ा नहीं था जो था भूल गए, लेकिन क्या आप बीजेपी के साथ आएंगे या राज्य का हित देखेंगे. पहले यह तय कर लें कि मैं महाराष्ट्र का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ नहीं बैठूंगा.
दोनों नेताओं से साथ आने को लेकर पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि यदि कोई अपने मतभेद भूलकर एक साथ आ जाएं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. जब दोनों एक साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी.
राज ठाकरे ने शिवसेना से नवंबर 2025 में इस्तीफा दिया था. इसके बाद उन्होंने मार्च 2006 को नई पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का ऐलान किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























