मुंबई में मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, अंधेरी सबवे में भरा पानी, यातायात के लिए बंद
Mumbai Rain: मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को तटीय और निचले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है.

मुंबई में सोमवार (16 जून) को तेज बारिश से अंधेरी सब-वे में पानी भर गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन अगर इस तरह बारिश होती रही तो मुंबईकरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई के पश्चिम उपनगरों में पिछले एकाध घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अंधेरी सब-वे पानी में डूब गया. सब-वे में तीन से चार फीट तक पानी भर जाने के कारण उसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया.
मुंबई में ऑरेंज, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
The Andheri subway is already waterlogged, and several low-lying areas are beginning to see water accumulation. Monsoon has officially made its presence felt in the city.#MumbaiRains #AndheriSubway #Waterlogging #Monsoon2025 #MumbaiWeather #RainAlert #BreakingNews pic.twitter.com/FemUOLcQZW
— Suraj Ojha (@surajojhaa) June 16, 2025
वाशी प्लाजा सोसायटी की दीवार ढह गई
पवई इलाके में जोरदार बरसात से सड़क पर पानी भर गया. नवी मुंबई में वाशी हाईवे से सटी वाशी प्लाजा सोसायटी की दीवार ढह गई. दीवार ढहने से वहां खड़े दोपहिया वाहन दब गए. एक टेम्पो भी उसमें गिर गया. घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
मुंबई में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने मंबई में 16 जून को ऑरेंज अलर्ट और 19 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 17 जून, 18 जून और 20 जून को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं रायगढ़ में 16 जून के लिए रेड अर्ट, 17 जून के लिए येलो अलर्ट, 18 और 19 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 20 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पालघर में 16 जून को ऑरेंज अलर्ट, 17 और 18 जून को हल्की बारिश, 19 जून को येलो अर्ट और 20 जून को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. ठाणे में 16 जून को ऑरेंज, 17 जून को हल्की बारिश, 18 और 19 जून को येलो अलर्ट और 20 जून को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























