Satara: रक्षक बने भक्षक! महिला डॉक्टर ने सुसाइड से पहले हाथ पर लिखा कुछ ऐसा, पढ़ कर दंग रह गई पुलिस
Satara Crime News: सतारा के फलटण उपजिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने खुदकुशी से पहले अपने हाथ पर लिखा – "PSI गोपाल बदने ने चार बार रेप किया". इस खुलासे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

महाराष्ट्र के सातारा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के फलटण उपजिला अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर डॉ. संपदा मुंडे ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन इस खुदकुशी ने पूरे जिले को हिला दिया है. मौत से पहले उन्होंने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. यह मामला सामने आते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
हाथ में लिखे सुसाइड नोट में चौकाने वाला खुलासा
डॉ. संपदा मुंडे के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट पुलिस के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ. उन्होंने लिखा था, "PSI गोपाल बदने ने मेरे साथ चार बार बलात्कार किया, और पुलिसकर्मी प्रशांत बनकर ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया." यह पढ़कर जांच अधिकारी भी स्तब्ध रह गए. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

विवादों में फंसी थी डॉक्टर, पहले भी दी थी चेतावनी
सूत्रों के अनुसार, डॉ. मुंडे पिछले कुछ महीनों से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच चल रहे विवाद में फंसी हुई थीं. बताया जा रहा है कि एक मेडिकल जांच से जुड़े विवाद के दौरान पुलिस अधिकारियों से उनका टकराव हुआ था. इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई थी. उन्होंने अपने वरिष्ठों को लिखित शिकायत में कहा था कि अगर अन्याय जारी रहा तो वे आत्महत्या कर लेंगी. अफसोस, बीती रात उन्होंने वही कदम उठा लिया जिसकी आशंका जताई थी.
पुलिस जांच में जुटी, पूरे जिले में आक्रोश
इस दर्दनाक घटना के बाद फलटण और सातारा पुलिस विभाग में हलचल मच गई है. डॉक्टर समुदाय में गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासन ने मामले की जांच उच्च स्तरीय टीम को सौंपने की बात कही है ताकि सच्चाई जल्द सामने आ सके.
Source: IOCL
























