Maharashtra News: देवेंद्र फडणीस के सीएम बनने से खुश नहीं ये नेता? बोले- 'हमें लगता है कि भविष्य में...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महायुति में एकजुटता और एमवीए में दरारें साफ दिख रही हैं. उदय सामंत ने शिंदे को भविष्य का सीएम बताते हुए उद्धव-राज गठजोड़ पर तंज कसा.

महाराष्ट्र में नगरपरिषद, जिला परिषद और महानगरपालिका चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री उदय सामंत ने इस चुनाव को लेकर कुछ टिप्पणी की है. उन्होंने साफ कहा कि महायुति पूरी मजबूती से साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इच्छा है कि सभी स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनडीए के अन्य सहयोगी दल एकसाथ मैदान में उतरें. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी गठबंधन एमवीए के भीतर दरार की खबरे सुर्खियां बटोर रही है.
एकनाथ शिंदे बनें भविष्य के सीएम- उदय सामंत
उदय सामंत से जब देवेंद्र फडणवीस के '2029 तक सीएम' वाले बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ता के तौर पर हमें लगता है कि भविष्य में एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बनें.”
एमवीए में बढ़ती दरार पर बोले उदय सामंत
सामंत ने एमवीए के घटक दलों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी के अबू आजमी अलग चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, क्योंकि अब मुस्लिम समाज को भी समझ आ गया है कि उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और कांग्रेस का असली चेहरा क्या है.”
उदय सामंत ने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस और MNS के बीच अगर कोई गठबंधन होता है, तो एक-दूसरे पर सवालों की बौछार होगी, “कांग्रेस राज ठाकरे से पूछेगी कि वे गैरमराठियों को क्यों पीटते हैं, वहीं राज ठाकरे कांग्रेस से सावरकर पर उनके रुख को लेकर सवाल करेंगे.
ठाकरे भाइयों की मुलाकात पर तंज
उदय सामंत ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की हालिया नजदीकियों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों की मुलाकातें “सिर्फ पारिवारिक” हैं और इसमें कोई राजनीतिक गंभीरता नहीं है. सामंत ने तंज कसते हुए कहा कि “उद्धव ठाकरे अब राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनका राजनीतिक वजूद लगभग खत्म हो चुका है.”
Source: IOCL























