महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट का वीडियो वायरल, हाथ में सिगरेट, नोटों से भरे बैग के साथ दिखे
Sanjay Shirsat Viral Video: महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि अगर वह सच में पैसों का बैग होता, तो क्या मेरी अलमारियां मर गई थीं.

महाराष्ट्र में शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट का कथित तौर से नोटों से भरे बैग के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया है. इसे लेकर अब खुद संजय शिरसाट ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, “आपके चैनल के एक मित्र से मैंने वह वीडियो देखा. वीडियो क्या दिखा रहा है? वह मेरा घर है, मेरा बेडरूम है. मैं अपने बेड पर बैठा हूं और मेरे बगल में मेरा सबसे प्यारा कुत्ता है. पास में एक बैग रखा हुआ है, इसका मतलब है कि मैं किसी यात्रा से लौटा हूं, कपड़े निकाले हैं, और बेड पर बैठा हूं.''
उन्होंने आगे कहा, ''अरे मूर्खों! अगर वह सच में पैसों का बैग होता, तो क्या मेरी अलमारियां मर गई थीं? मैं नोटों को अलमारी में ठूंस देता. इन लोगों को तो हर जगह सिर्फ पैसा ही दिखता है.”
मुंबई, महाराष्ट्र: अपने वायरल वीडियो पर मंत्री संजय शिरसाट ने कहा, "मैं यात्रा से लौटा था और कपड़े बदलने के बाद अपने बेडरूम में बैठा था। मेरा कुत्ता मेरे साथ था... ऐसा लगता है कि किसी ने उस समय वीडियो रिकॉर्ड किया है..." pic.twitter.com/8xi5nIXugu
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 11, 2025
पैसे नहीं थे, वो कपड़े थे- शिरसाट
संजय शिरसाट ने दावा करते हुए कहा, ''बैग में पैसे नहीं थे, वो कपड़े थे. पहले भी एक बार कहा गया था कि एकनाथ शिंदे के सुरक्षारक्षकों के बैग में पैसे थे. ऐसे लोगों को कपड़े रखने के लिए बैग की जरूरत नहीं होती, उन्हें सिर्फ पैसों की बैग चाहिए होती है. वह बैग मेरे सफर से लौटने के बाद रखी गई थी. हमारे पास मातोश्री या मातोश्री-2 जैसा कोई बंगला नहीं है.''
'वीडियो से मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा'
उन्होंने ये भी कहा, ''अगर किसी ने वह वीडियो बना लिया तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि मेरे यहां कोई चिट्ठी देकर अंदर नहीं आता. ऐसे लोग टारगेट करते हैं, मेरा नाम आगे लाते हैं. दरवाजे पर पैसों की बोरियां नहीं गिरतीं. इस तरह के वीडियो से मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह बैग कपड़ों का था, पैसा नहीं.”
संजय राउत ने शिरसाट का वीडियो किया पोस्ट
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मंत्री संजय शिरसाट का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें संजय शिरसाट को हाथ में सिगरेट पकड़े हुए और बगल में पैसे से भरा बैग रखा हुआ देखा जा रहा है. संजय राउत ने तंज कसते हुए पोस्ट में लिखा, ''इस रोमांचक वीडियो को आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भाई को देखना चाहिये. देश मे ये क्या चल रहा है. महाराष्ट्र के एक मंत्री का ये वीडियो बहुत कुछ कहता है.''
आदित्य ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर तंज
बहरहाल इस वीडियो की वजह से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. इसे लेकर कई दूसरे नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ''इन दिनों कई संजय चर्चा में हैं. एक संजय शॉर्ट्स और बनियान पहनकर कैंटीन में झगड़ा करते दिखा. एक और संजय शॉर्ट्स और बनियान में पैसों से भरा बैग लेकर बैठे दिखा. ऐसा लगता है कि सभी विधायक बनियान पहनकर विज्ञापन कर रहे हैं. इसीलिए शिंदे गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के चरण छूने दिल्ली गए होंगे.''
रोहित पवार ने क्या कहा?
एनसीपी (एसपी) शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने कहा, ''जिस तरीके से एकनाथ शिंदे जी के विधायकों के एक एक करके ऐसे वीडियो आ रहे हैं, इससे यही लगता है कि बीजेपी एकनाथ शिंदे को कमजोर करना चाहती है. बीजेपी अपने गठबंधन के साथ को ही ऐसे परेशान कर रही है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























