सैफ अली खान पर नितेश राणे के बयान पर भड़के इम्तियाज जलील, बोले- 'मंत्री पद से...'
Maharashtra News: सैफ अली खान पर हुए हमले को नितेश राणे ने एक्टिंग बताया था. उन्होंने कहा कि जब सैफ अस्पताल से बाहर आए, तो मुझे शक हुआ कि उन्हें चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहे थे.

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में मंत्री नितेश राणे के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नितेश राणे का मकसद हमेशा टारगेट करने का होता है.
इम्तियाज जलील ने कहा, "सरकार में बैठने के बाद, अगर वह (नितेश राणे) शिकायत करना जारी रखते हैं तो उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए और अगर मुझे मंत्री पद पर रखा गया, तो मैं आपको बताऊंगा कि क्या सही था और क्या गलत था."
Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra: AIMIM Maharashtra President Imtiaz Jaleel on Minister Nitesh Rane’s statement regarding actor Saif Ali Khan's attack case says, "...After sitting in the government, if he continues to complain then he should be removed from the ministerial… pic.twitter.com/rCmQrc3Gdu
— IANS (@ians_india) January 27, 2025
'फिजूल बातें करते हैं राणे'
उन्होंने आगे कहा, कब तक आप रोते रहेंगे. आप महाराष्ट्र के मंत्री हैं. जाकर पुलिस से पूछिए कि क्या है और क्या नहीं. नितेश राणे को फिजूल बातें करने की आदत सी हो गई है. अगर नितेश राणे का रिकॉर्ड निकालकर देखेंगे तो इनका मकसद कहीं न कहीं नुक्स निकालने का और टारगेट करने का रहता है. सैफ अली खान एक एक्टर हैं और मेरे हिसाब से एक्टर का कोई जात धर्म नहीं होता है, वह एक्टर ही रहते हैं.
नितेश राणे ने क्या कहा था?
बता दें कि सैफ अली खान पर हुए हमले को नितेश राणे ने एक्टिंग बताया था. उन्होंने कहा, "मैंने देखा कि जब वे (सैफ अली खान) अस्पताल से बाहर आए, तो मुझे शक हुआ कि उन्हें चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहे थे. वह चलते समय नाच रहा था. कैसे टुन-टुन नाचते हुए घर में जा रहे थे.
नितेश राणे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है, तो हर कोई इसके बारे में बात करना शुरू कर देता है. जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता को प्रताड़ित किया जाता है, तो कोई भी कुछ कहने के लिए आगे नहीं आता है."
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान मामले की जांच पर उठ रहे सवाल, पर बोले CM फडणवीस, 'मैं कमिश्नर से कहूंगा...'
Source: IOCL






















