सैफ अली खान पर अटैक मामले में आदित्य ठाकरे ने पूछा सवाल, 'क्या सरकार में कोई है जिसे...'
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर उनके आवास में देर रात हमला हो गया. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने महायुति सरकार से तीखा सवाल पूछा है कि ''क्या सरकार में कोई है जिसे जनता की सुरक्षा की परवाह है?'' सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को उनके घर पर हमला हुआ था.
आदित्य ठाकरे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''घुसपैठ और सैफ अली खान पर चाकू से हमला हैरान करने वाला है. हमें यह जानकर तसल्ली मिली की वह स्थिर हैं और उनमें सुधार हो रहा है, हम कठिन वक्त गुजरने की प्रार्थना करते हैं, वह जल्द से जल्द सामान्य जीवन में वापसी करेंगे. हालांक सच्चाई यह है कि इसने महाराष्ट्र में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी कानून एवं व्यवस्था को उजागर किया है.''
The intrusion and knife attack on Saif Ali Khan is shocking.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) January 16, 2025
We are relieved to hear that he is stable and recovering, and we pray that tough times are over, and he bounces back to normalcy at the earliest.
The fact that it happened, however, only highlights the absolute…
अपराध रोकने में नाकाम है सरकार - आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार को घेरते हुए कहा, '' पिछले तीन साल से हिट एंड रन के केस, एक्टर और राजनीतिज्ञों को धमकियां और परभनी और बीड जैसी घटनाओं ने दिखाया है कि सरकार अपराध को रोकने और कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने में पूरी तरह विफल रही है. क्या सरकार में ऐसा कोई है जिसे जनता की सुरक्षा की परवाह है?''
सुप्रिया सुले की आई थी यह प्रतिक्रिया
आदित्य ठाकरे से पहले एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि सैफ अली खान अब सेफ हैं. उन्होंने करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर से भी बात की थी और उनसे मिली जानकारी को मीडिया के साथ भी शेयर किया था. सुप्रिया सुले, करीना कपूर की पारिवारिक मित्र हैं.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस का बड़ा दावा, एक आरोपी की हुई पहचान, इस धारा में केस दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















