क्या राज ठाकरे NDA में शामिल होंगे? फडणवीस बोले- 'चर्चा तो चलती रहती है लेकिन...'
Raj Thackeray News: बीते दिनों राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. अब तक इसको लेकर कोई एलान नहीं हुआ है. इस बीच डिप्टी सीएम फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.

महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकसभा की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 13 मार्च को जारी कर दी. दूसरी लिस्ट कब आएगी इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो भी जल्दी आएगी. अभी हमारी चर्चा चल रही है, उसे बहुत जल्द हम पूरा कर पाएंगे. 80 फीसदी काम हमारा पूरा हो चुका है, 20 फीसदी काम बाकी है.
एनडीए में राज ठाकरे की पार्टी के शामिल होने की चर्चा चल रही है, इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने मीडिया से कहा कि इसके बारे में मैं आधिकारीक तौर पर कुछ नहीं कह सकता. चर्चा तो बहुत होती रहती हैं लेकिन अगर कोई निर्णय होगा तो आपको बताएंगे.
🕕 5.55pm | 14-3-2024 📍 Nagpur | संध्या. ५.५५ वा. | १४-३-२०२४ 📍 नागपूर
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) March 14, 2024
LIVE | Media interaction.#Nagpur #Maharashtra https://t.co/UPt3JUoQjC
बीते दिनों में राज ठाकरे एनडीए में शामिल होंगे, इस चर्चा ने महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में जोर पकड़ लिया था. लेकिन अब जब महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों का एलान होना शुरू हो गया है, ऐसे में ये सवाल है कि क्या उनके लिए एनडीए का दरवाजा बंद हो गया है या फिर आने वाले समय में कोई घोषणा हो सकती है.
बुधवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया. इसमें नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे सहित पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.
Lok Sabha Election: पंकजा मुंडे को टिकट देने के पीछे क्या है BJP की रणनीति? समझें पूरा सियासी समीकरण
महाराष्ट्र में एनडीए में बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार शामिल हैं. बीजेपी ने जहां उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, उनके बाकी दो सहयोगी ने अभी टिकट का एलान नहीं किया है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. बीजेपी कुछ और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. सबसे ज्यादा सीटों पर महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी के बाद शिवसेना और सबसे कम सीट अजित पवार गुट को एनडीए में दिया जाएगा.
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की तत्कालीन शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन अब शिवसेना में दो फाड़ हो चुका है. असली शिवसेना सीएम शिंदे तो वहीं उद्धव ठाकरे के पास शिवसेना (यूबीटी) है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























