पुणे रेप के आरोपी की NCP विधायक संग तस्वीर, एकनाथ शिंदे को दो टूक, 'किसी भी पार्टी का हो...'
Eknath Shinde on Pune Rape Case: पुणे में एक युवती के साथ हुए रेप मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. आरोपी के राजकीय पोस्टर पर दिखने के बाद उसके राजनीतिक संबंधों पर चर्चा होने लगी है.

Pune Rape Case News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक युवती के साथ हुए रेप मामले में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. आरोपी किसी भी पार्टी से हो. उसके पीछे कोई भी नेता हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है क्योंकि आरोपी के व्हाट्सऐप प्रोफोइल में वह शिरूर के विधायक माऊली कटके के साथ नजर आ रहा है. कटके अजित पवार की एनसीपी के नेता हैं. इसके अलावा शिरूर के पूर्व विधायक अशोक पवार के जन्मदिन पर लगे पोस्टर में भी वह दिखा है.
पुलिस और राजनीतिक महकमे का करीबी है आरोपी?
आरोपी का नाम दत्तात्रेय गाडे है जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसके राजनीतिक और पुलिस महकमे में करीबी संबंध होने की भी बात आ रही है. वह प्रमुख राजनीतिक दल के स्थानीय नेता सहयोगी बताया जा रहा है. दत्तात्रेय अभी फरार बताया जा रहा है. उसने बस अड्डे पर सरकारी बस के अंदर एक युवती से रेप किया. यह घटना मंगलवार को हुई है. पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है.
पहले से ही दर्ज हैं 6 केस
पुणे रेप की घटना पर परिवहन मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया है और बस स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस को सीसीटीवी से कुछ अहम जानकारी मिली है. आरोपी के रिश्तेदार से भी पूछताछ चल रही है. यह घटना इसलिए हैरान कर रही है कि स्वारगेट बस डिपो जहां यह घटना हुई है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और लोग वहां आते-जाते रहते हैं. आरोपी दत्तात्रेय के खिलाफ छह आपराधिक केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- 'मर्सिडीज गिफ्ट' वाला बयान देकर फंसीं नीलम गोरे? उद्धव ठाकरे की नेता ने भेजा लीगल नोटिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























