कर्नाटक में CM बदलने की अटकलों पर प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'कांग्रेस में कम से कम...'
Karnataka CM Post: कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों पर उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.

देश के तीन राज्यों में कांग्रेस के सीएम सरकार चला रहे हैं. उसी में से एक राज्य कर्नाटक सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें तेज हैं. राज्य में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों ही नेताओं की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है. ऐसे समय में सीएम पद को लेकर हो रही चर्चा ने दिल्ली से कर्नाटक तक सियासी पारा चढ़ा दिया है. इस पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू है. महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी इस पर बयान सामने आया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "इसमें खींचतान क्या है. जब वह सब लोग कह रहे हैं कि पार्टी हाईकमान यह तय करेगा. डीके शिवकुमार हों या सिद्धारमैया हों, उनकी पार्टी में यह फैसला होगा." उन्होंने आगे कहा, "इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कह दिया है कि पार्टी आलाकमान ही इसको तय करेगा."
शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता मीडिया को इतनी अटकलों को बढ़ा देना चाहिए कि क्या होगा." उन्होंने आगे कहा, "इस पर जो भी फैसला हो, सरकार को चलाने की जिम्मेदारी है, कर्नाटक की जनता से किए गए वादों को निभाने की जिम्मेदारी है. वह सब लगातार चलता रहे."
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर कहा, "सब कह रहे हैं कि हाईकमान फैसला करेगा, सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार दोनों कह रहे हैं कि हाईकमान फैसला करेगा। मल्लिकार्जुन खरगे ने भी यही कहा है... फैसला जो भी हो, ज़िम्मेदारी सरकार… pic.twitter.com/3BKpNGYUwy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2025
बीजेपी को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
सांसद ने आगे कहा, "मैं याद दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी जो रणनीति रही है, जिस तरह से वह बदलाव ले आते हैं. रातों-रात गुजरात की पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री बदल दिए गए थे. एक बार फिर से कैबिनेट में फेरबदल कर दिया गया है. कांग्रेस में कम से कम लोकतांत्रिक प्रक्रिया तो है."
अटकलों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
अटकलों के बीच खुद डीके शिवकुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. पार्टी जो भी कहेगी, हम साथ मिलकर काम करेंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















