न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, अब निकाल सकते हैं इतना कैश
New India Co-operative Bank: 13 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया था. इससे बैंक के खाताधारक परेशाना हो गए थे.

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. आरबीआई ने खाते से 25 हजार रुपये निकालने की अनुमति दे दी है. 27 फरवरी से बैंक के ग्राहक अपने पैसे निकाल सकते हैं. बैंक के 50 फीसदी ग्राहक अपनी 100 फीसदी जमा राशि निकाल सकेंगे. 13 फरवरी को आरबीआई ने NICB बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए थे. ये बैन छह महीने के लिए लगाया गया था.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को कर दिया था भंग
बैन लगाने के बाद आरबीआई ने बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को 12 महीनों के लिए भंग कर दिया था. बैंक से जुड़े मामलों के प्रबंधन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था. प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद बैंक ने ग्राहकों से कहा था कि उनका पैसा सुरक्षित है.
बैंक के ब्रांच या एटीएम से निकाल सकते हैं पैसा- आरबीआई
आरबीआई ने सोमवार (24 फरवरी) को जारी एक बयान में कहा कि ग्राहक अपना पैसा बैंक के ब्रांच या फिर एटीएम से भी निकाल सकते हैं. इस बैंक के कुल 28 ब्रांच हैं जिसमें से ज्यादातर ब्रांच मुंबई रीजन में हैं.
अब तक तीन लोग गिरफ्तार
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले में ईओडब्यू ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में ईओडब्ल्यू ने बैंक के पूर्व सीईओ अभिनय भोअन को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आरोपी हितेश मेहता और धर्मेश पौन को गिरफ्तार किया गया था. दोनों 28 फरवरी तक हिरासत में भेजे जा चुके हैं. अविनाश भोअन की भूमिका प्रारंभिक जांच में नगदी गायब होने के मामले में सामने आई है. वह हितेश मेहता के तत्काल पर्यवेक्षी अधिकारी थे. ईओडब्ल्यू इस बात की जांच कर रही है कि इतना बड़ा कैश आ रहा था और कैसे गायब हो जा रहा था.
शिंदे के सम्मान पर संजय राउत की आपत्ति पर शरद पवार का पलटवार, 'अगली बार मैं...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























