असली NCP की लड़ाई जीतने के बाद अजित पवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
NCP Symbol Name Row: चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि अजित पवार का गुट है असली एनसीपी है. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है.

NCP Party Crisis: चुनाव आयोग ने मंगलवार (6 फरवरी) को बड़ा फैसला सुनाया. अजित पवार को असली एनसीपी करार दिया. अब अजित पवार के पास पार्टी और पार्टी का सिंबल रहेगा. इस पर अजित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस फैसले को विनम्रता पूर्वक स्वीकर करते हैं. चुनाव आयोग ने अपने फैसले में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर शरद पवार को अपने नए राजनीतिक दल का नाम रखने के लिए विशेष छूट प्रदान की है.
प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा?
एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "...हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं... किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव चिह्न महत्वपूर्ण होता है... हो सकता है कि कल इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में चुनौती दी जाए. इसमें हमें कुछ कहना नहीं है... हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं."
आमच्या वकिलांनी मांडलेली बाजू ऐकून घेऊन निवडणूक आयोगाने दिलेला निर्णय आम्ही विनम्रपणे स्वीकारत आहोत!
— MahaNCPspeaks (@mahancpspeaks) February 6, 2024
श्री. अजित पवार,
राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष@AjitPawarSpeaks
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...मुझे लगता है कि जो शिवसेना के साथ हुआ वही आज हमारे साथ हो रहा है. इसलिए, यह कोई नया आदेश नहीं है. बस नाम हैं बदल दिए गए हैं लेकिन सामग्री वही है. अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन है और हमारा अमिताभ बच्चन शरद पवार हैं."
ये फैसला संविधान के खिलाफ- शिवसेना (यूबीटी सांसद) प्रियंका चतुर्वेदी
वहीं, शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं. एक व्यक्ति जिस पर 70,000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था...आज वह बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है...अजीत पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं...यह संविधान की अनुसूची 10 की भावना के खिलाफ है."
एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद मुंबई में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
टॉप हेडलाइंस
