NCP Crisis Highlights: 'अजित पवार गुट ही असली NCP', स्पीकर राहुल नार्वेकर का फैसला, शरद पवार गुट ने क्या कहा?
Maharashtra MLAs Disqualification Case Live: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों की अयोग्यता को लेकर दाखिल याचिकाओं पर स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार गुट ही असली NCP है.

Background
NCP Political Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर शरद पवार और अजित पवार आमने सामने हैं. इस बीच चुनाव आयोग के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का फैसला आया है. उन्होंने अजित पवार गुट को असली NCP करार दिया है.
दरअसल, शरद पवार गुट ने पिछले साल जुलाई में एनसीपी में बगावत करने वाले अजित पवार गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की थी. वहीं अजित पवार गुट ने भी शरद पवार गुट के विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए स्पीकर से अपील की.
हाल ही में शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से झटका लगा था, जब चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को उनके भतीजे अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया था. इसके साथ ही आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पीकर क्या फैसला लेते हैं.
NCP MLAs Disqualification: अजित पवार गुट का जश्न
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद अजित पवार गुट ने जश्न मनाया. नार्वेकर ने अजित पवार गुट को असली NCP करार दिया है.
VIDEO | Visuals of celebrations at NCP (Ajit Pawar faction) office in Mumbai after Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narwekar rules Ajit Pawar faction as the "real NCP". pic.twitter.com/odEbZKud3C
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
NCP MLAs Disqualification: शरद पवार गुट का वार
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले पर शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक दर्शन का जन्म हुआ है जो कानून से ऊपर है.
Vidhansabha Chairman said that he looks at the Tenth Schedule through a kaleidoscope where alliances make or break… “this is politics” he said. Not all acts or conduct can be considered to be defection.
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) February 15, 2024
A new political philosophy which is above the law is born in Maharashtra
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















