Mumbai Weather: मुंबई झेलेगी गर्मी की मार! मौसम विभाग ने जारी की हीटवेव की चेतावनी
Mumbai Weather Alert: मुंबई में बढ़ते तापमान के बीच IMD ने मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज और कल इन इलाकों में तापमान 7 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.

Mumbai Heatwave Alert: महाराष्ट्र में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई और कोंकण क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. आज और कल यानी मंगलवार और बुधवार इन इलाकों में तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री सेल्सियस अधिक बना रह सकता है.
IMD की वैज्ञानिक सुषमा नायर के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. वहीं, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी में ही इतनी गर्मी देखना असामान्य है.
पिछले पांच वर्षों में सबसे गर्म फरवरी- IMD
मुंबई में इस महीने तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि पिछले पांच वर्षों में फरवरी के महीने में सबसे अधिक है. जाहिर तौर पर इसे क्लाइमेट चेंज (Climate Change) का असर बताया जा रहा है. जो कि इन दिनों दुनिया के हर कोने में देखने को मिल रहा है.
IMD के अनुसार, सांताक्रूज़ वेधशाला में लगातार कई दिनों तक 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है. 14 फरवरी को तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस था, जो दो महीनों में सबसे ज्यादा था. इससे पहले, 4 दिसंबर 2024 को मुंबई का तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. सोमवार (24 फरवरी) को सांताक्रूज़ में तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक था.
अचानक कैसे बढ़ा मुंबई का तापमान?
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बढ़ती गर्मी के पीछे के कई प्रमुख कारण है. समुद्री हवाओं में देरी आना- आमतौर पर दोपहर के समय ठंडी समुद्री हवाएं शुरू हो जाती हैं, जिससे तापमान नियंत्रित रहता है. लेकिन हाल के दिनों में समुद्री हवा की देरी के कारण गर्मी बढ़ गई है. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश से आ रही गर्म और शुष्क हवाएं मुंबई की गर्मी को और बढ़ा रही हैं. इसके अलावा अरब सागर में बन रहे एंटीसाइक्लोन के वजह से गर्म हवाएं मुंबई और कोंकण क्षेत्र में लगातार पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के इस जिले में अचानक झड़ने लगे बाल! पंजाब-हरियाणा से आया गेहूं कैसे बना कारण?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























