मुंबई-पुणे में नहीं हुई मानसून की बारिश, IMD ने कर दी घोषणा! मौसम विशेषज्ञ का चौंकाने वाला दावा
Mumbai Weather News: मुंबई में सोमवार को हुई बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई, लेकिन मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में अभी तक असली मानसूनी बारिश नहीं हुई है.

Mumbai Weather Update: मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जो बारिश हुई है, वह मानसून की नहीं बल्कि प्री-मानसून की ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के कारण हुई है. एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही मौसमी हवाएं दक्षिण मुंबई तक पहुंच गई हों, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में अभी तक असली मानसूनी बारिश नहीं हुई है. मानसून में हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम होती है, लेकिन फिलहाल मुंबई और पुणे में हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही हैं.
28 मई के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और खाड़ी देशों से शुष्क हवाएं भारत में प्रवेश करेंगी. जब ये शुष्क हवाएं चलती हैं, उसी समय केरल से आगे बढ़ रही मानसूनी हवाएं टकराकर बरसाती बादल बनाती हैं और शुष्क हवा को पीछे धकेलती हैं. इस स्थिति में 28 मई के बाद महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव होंगे.
30 मई के बाद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में वातावरण शुष्क रहेगा और 5 जून तक मानसून की भारी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम एक्सपर्ट देवरस ने यह भी बताया है कि तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी. शुष्क हवाएं मानसून की गति को धीमा करेंगी और अब मानसून अपने सामान्य शेड्यूल के मुताबिक ही आगे बढ़ेगा.
आज पूरे राज्य में फैलेगा मानसून
सोमवार (26 मई) को मानसून मुंबई, पुणे और सोलापुर जिलों में दाखिल हुआ, जिससे मुंबई समेत कोकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई. मंगलवार (27 मई) को भी मानसून इन्हीं क्षेत्रों में ठहरा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को यह राज्य के बाकी हिस्सों में भी फैल जाएगा.
इस बीच मंगलवार दोपहर ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से कोकण को छोड़कर राज्य के और हिस्सों में 30 से 31 मई के बीच बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना जताई गई है. 28 मई से ही मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश का जोर कम होता दिख रहा है. इन चार क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. पुणे के घाट क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बुधवार (28 मई) से मुंबई और पालघर क्षेत्र में भी बारिश कम होने की संभावना है. हालांकि, कोकण के और भागों में 31 मई तक भारी बारिश जारी रह सकती है.
आने वाले दिनों में इन जगह दिखेगा मानसून का असर
मानसून सोमवार को मुंबई, पुणे और सोलापुर जिलों में एक साथ पहुंचा. मंगलवार को वह वहीं पर स्थिर रहा. आने वाले दो से तीन दिनों में यह मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों और कर्नाटक के बाकी क्षेत्रों में भी फैल जाएगा.
यह भी पढ़ें- रैपर एमीवे बंटाई को जान से मारने की धमकी, मैसेज भेजने वाले का दावा- 'लॉरेंस बिश्नोई का करीबी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























