मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने पर बोले अबू आजमी, 'मैं पहले भी कह चुका हूं इस मुल्क में धार्मिक...'
Abu Azmi on Jain Temple: मुंबई के विले पार्ले में जैन समाज के मंदिर तोड़े जाने पर SP नेता अबू आसिम आजमी ने BMC की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने धार्मिक स्थलों पर पारदर्शिता की मांग की है.

Abu Azmi on Jain Temple: औरंगजेब पर बयान देकर विवादों में घिरे सपा नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने मुंबई के विले पार्ले में जैन समाज के मंदिर पर की गई कार्रवाई पर बयान दिया है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि मुंबई महानगरपालिका ने बिना संवेदनशीलता के यह कार्रवाई की है, जो कि न केवल गलत है, बल्कि धार्मिक सहिष्णुता पर भी चोट है.
आजमी ने कहा कि जैन समाज अल्पसंख्यकों में आता है और उनके धार्मिक स्थल को इस तरह तोड़ देना बिल्कुल नाइंसाफी है. उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस मुल्क में खासकर मुसलमानों के साथ रोज ऐसा हो रहा है, अब जैन समाज भी इसकी चपेट में है. कोर्ट में मामला लंबित है, ऐसे में इस तरह की जल्दबाजी कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकती है."
पैसे लेकर छोड़ देते हैं कार्रवाई छोड़ देते हैं अधिकारी- आजमी
नेता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. “पहले आते हैं, तोड़ने की धमकी देते हैं, फिर पैसे लेकर छोड़ देते हैं,” उन्होंने कहा. आजमी ने मांग की कि धार्मिक स्थलों की वैधता की जांच के लिए एक अलग स्पेशल बॉडी बनाई जाए, ताकि किसी भी कार्रवाई से पहले उस समाज को विश्वास में लिया जा सके. उन्होंने 1995 की मनोहर जोशी सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय ये तय हुआ था कि गैरकानूनी काम की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी, लेकिन अब तक कितनों पर कार्रवाई हुई है?
उन्होंने साफ कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगनी चाहिए और धार्मिक स्थलों पर की जाने वाली हर कार्रवाई कानूनन, पारदर्शिता और समुदाय की सहभागिता से होनी चाहिए.
क्या है विले पार्ले जैन मंदिर का मामला?
विले पार्ले मंदिर विवाद की बात करें तो मुंबई के विले पार्ले इलाके में जैन समाज के मंदिर को BMC ने कथित अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया. जैन समाज का कहना है कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है और यह मंदिर कई सालों से पूजा स्थल के रूप में उपयोग हो रहा है. इस कार्रवाई के खिलाफ समाज में भारी असंतोष देखा गया है. इसके विरोध में जैन समुदाय के सैंकड़ो लोगों ने 19 अप्रैल को सड़क पर मार्च निकाला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















