Mumbai: शख्स का था पेट खराब, शौच के दौरान 18वीं मंजिल से गिरा, हुई मौत
Mumbai News: मुंबई के वडाला इलाके में पेट खराब होने से परेशान 52 वर्षीय व्यक्ति की 18वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. वह शौच के दौरान संतुलन खो बैठा और सीधे नीचे गिर गया.

कहते हैं कुछ चीजें इंसान चाह कर भी कंट्रोल नहीं कर सकता, खास कर प्रकृति की पुकार तो बिल्कुल ही नहीं वो भी तब जब किसी इंसान का पेट खराब हो. लेकिन मुंबई से सामने आए एक मामले में इस परिस्थिति में कुछ ऐसा किया जिससे पूरे घर में मामत पसर गया. जी हां, मध्य मुंबई के वडाला इलाके में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जब वह पेट खराब होने के चलते शौच करते समय 18वीं मंजिल से नीचे गिर गया.
यह हादसा रविवार (13 जुलाई) को मातोश्री सदन नाम की एक बहुमंजिला इमारत में हुआ, जहां मृतक अपनी बहन के साथ रहता था. पीटीआई के अनुसार, आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से डायरिया (पेचिश) से पीड़ित था और वह इस समस्या के कारण बेहद परेशान था.
घर का शौच था व्यस्त, खुले शाफ्ट का किया इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब उनके घर का शौचालय पहले से इस्तेमाल में था और पेट दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया. ऐसे में वह व्यक्ति हड़बड़ाहट में घर से बाहर भागा और इमारत की लिफ्ट के पास स्थित एक खुले शाफ्ट के किनारे बैठ गया. शौच करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़ा. हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोग भी सकते में आ गए.
अस्पताल ने जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों की मदद से व्यक्ति को गड्ढे से निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक बेरोजगार था और पिछले कुछ समय से मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ महसूस कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस घटना को ‘दुर्घटनावश मृत्यु’ (Accidental Death Report - ADR) के तौर पर दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.
टॉप हेडलाइंस

