BMC चुनाव से पहले बढ़ा उद्धव ठाकरे गुट का कुनबा, इन नेताओं ने थामा शिवसेना यूबीटी का दामन
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवभाऊ हरिभाऊ वाघमारे की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर संजय राउत समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

नाशिक के देवभाऊ हरिभाऊ वाघमारे रविवार (13 जुलाई) को उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने मातोश्री में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया. उद्धव ठाकरे ने उनकी कलाई पर शिवबंधन बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
इस अवसर पर शिवसेना नेता सांसद संजय राउत, सचिव विधायक मिलिंद नार्वेकर, उपनेता दत्ता गायकवाड़ सहित नासिक के अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्थित थे.
नाशिकचे देवाभाऊ हरिभाऊ वाघमारे ह्यांनी आज मातोश्री येथे शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षात प्रवेश केला. पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांनी मनगटावर शिवबंधन बांधून त्यांचे पक्षात स्वागत केले. ह्यावेळी शिवसेना नेते खासदार संजय राऊत, सचिव आमदार मिलिंद नार्वेकर, उपनेते… pic.twitter.com/GRWpEtfYNj
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) July 13, 2025
नासिक पश्चिम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे देवभाऊ
देवभाऊ हरिभाऊ वाघमारे ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नासिक पश्चिम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. देवभाऊ की कुल संपत्ति 1.3 करोड़ रुपए है, जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है.
उद्धव और राज ठाकरे एक मंच पर आए थे साथ
बता दें कि बीएमसी चुनाव को मद्देनजर उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को और मजबूत करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. अभी हाल ही में महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर एक साथ नजर आए थे. 5 जुलाई को दोनों ने मुंबई के वर्ली सभागार में 'मराठी एकता' पर लोगों को संबोधित किया था.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने के बाद भविष्य में गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. दोनों के बीच अलायंस होने की संभावना जताई जा रही है. पार्टी के कई नेता मानते हैं कि ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से उनके समर्थकों में खुशी है. करीब बीस साल बाद दोनों भाई किसी राजनीति मंच पर साथ नजर आए. शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे ने कहा था कि 20 वर्षों से मराठी लोग जो प्रेम देखना चाहते थे वह प्रेम दिखाई दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















