राज ठाकरे से मुलाकात पर आया CM देवेंद्र फडणवीस का बयान, बोले- 'मेरे करीबी दोस्त...'
Maharashtra Politics: राज ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, वहीं अब इन कयासों पर मुख्यमंत्री ने खुद लगाम लगा दी है.

CM Devendra Fadnavis Meet Raj Thackeray: महाराष्ट्र के राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल, सोमवार (10 फरवरी) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मिलने पहुंच गए. सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार राज ठाकरे और फडणवीस के बीच ये मीटिंग हुई. इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए.
राज ठाकरे की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन दिया था. उसके बाद राज ठाकरे विधानसभा चुनाव अकेले के दम पर लड़ी थी. अब महाराष्ट्र मे स्थानिय चुनाव होने वाले हैं इसलिए अटकलें यह भी हैं कि राज ठाकरे की पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है. सीएम बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में राज ठाकरे की तारीफ की थी और एकसाथ चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए थे.
मुलाकात के बाद क्या बोली सीएम फडणवीस?
महाराष्ट्र सीएम फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकत पर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह मुलाकात सिर्फ मैत्रिपूर्ण थी. राज ठाकरे करीबी दोस्त हैं, इसलिए उनके घर ब्रेकफास्ट और अच्छी बाते हुईं. इसका राजनीतिक अर्थ ना निकाला जाए.
BMC चुनाव मे BJP-MNS साथ?
वहीं बीएमसी चुनाव के लिए राज ठाकरे तैयार हैं, लेकिन इस चुनाव में राज ठाकरे बीजेपी के साथ जाने का विचार बना रहा हैं, इसलिए गठबंधन बनाने को लेकर उनकी तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है. जनवरी महिने में एमएनएस नेताओं की बैठक के बाद बीजेपी के मंत्री आशिष शेलार ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी. बीएमसी चुनाव को लेकर इस बैठक में रणनीति तय होने के खबरे हैं.
अमित ठाकरे विधान परिषद जाएंगे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे माहिम विधानसभा क्षेत्र से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़े थे, लेकिन अमित ठाकरे इस चुनाव मे हार गए थे. चुनाव अमित ठाकरे का शिंदे के सदा सरवणकर और उद्धव ठाकरे के महेश सावंत से मुकाबला हुआ था. विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के आशिष शेलार ने अमित ठाकरे को समर्थन देने का फैसला लिया था. वहीं महाराष्ट्र की राजनीति में अब फडणवीस और शिंदे के बीच दरार दिखाई दे रही है, इसलिए बीजेपी अपना नया साथीदार तैयार तो नही कर रही है ऐसी चर्चा है. इसलिए बीजेपी के कोटे से अमित ठाकरे को विधानपरिषद पर लेने के बात चल रही है. ऐसी सूत्रो से जानकारी है.
यहां मनसे का अच्छा वोट बैंक
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का मुंबई, ठाणे और नाशिक जैसे शहरो में अच्छा वोट बैंक है. मुंबई में पिछले 25 सालों से उद्धव ठाकरे के पार्टी की सत्ता रही है. विधानसभा की सरकार उखाड़ के फैंकने के बाद अब एनडीए सरकार ठाकरे को बीएमसी चुनाव मे धुल चटाने के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र मे बीजेपी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस एक साथ हैं बीजेपी और शिवसेना की ताकत मुंबई में उद्धव ठाकरे के बराबर है, लेकिन उद्धव ठाकरे को हराने के लिए और एक 'ठाकरे ब्रांड' की जरूरत होगी. इसलिए राज ठाकरे का बीजेपी के साथ गठबंधन होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना विवाद पर बोले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, 'सामने आ जाए तो थप्पड़...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























