रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना विवाद पर बोले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, 'सामने आ जाए तो थप्पड़...'
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.

Ranveer Allahbadia on India's Got Latent: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना द्वारा इंडिया गॉट लेटेंट शो में की गई विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस पर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर समय रैना मेरे सामने आ जाए तो मैं उसे गाल पर जोर का थप्पड़ मारूंगा.
वहीं इस इंडियाज गोट लेटेंट विवाद मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा की मामले की इंक्वायरी शुरू की है. इससे पहले इंडियाज़ गोट लेटेंट विवाद के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार के उस स्टूडियो पहुची है जहां यह कार्यक्रम शूट हुआ था.
कड़ी कार्रवाई की मांग
उधर, यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई. यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की गई है. इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर कड़ी करवाई करने की मांग की गई है.
मर्यादा पार की तो होगा एक्शन- सीएम फडणवीस
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है. मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है, जो बिलकुल गलत है. फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैं. ये ठीक नहीं है हर किसी की मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
AAP की हार पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, 'अरविंद केजरीवाल से बस यही गलती हो गई कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















