डांटा और पानी में फेंक दिया फोन, गुस्से में नाबालिग ने 41 साल की महिला को पत्थर से कूचा
Women Murder Case: महाराष्ट्र के जालना में एक नाबालिग लड़के ने छोटी सी बात पर पत्थर से वार कर महिला की हत्या कर दी. पुलिस मे नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

Maharashtra Murder Case: महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने 41 साल की एक महिला की हत्या के मामले में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मीरा उर्फ संध्या बोंडारे की 25 मार्च को जालना तहसील के अंतरवाली टेंभी गांव में उसके खेत में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी.
हत्या का कारण
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला ने पड़ोस के एक लड़के को डांटा था क्योंकि वह नहर से उसके खेतों तक आने वाला पानी रोक रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़का और महिला के बीच नहर के पानी को लेकर विवाद हुआ था. महिला ने लड़के को कई बार डांटा था क्योंकि वह लड़का नहर से उसके खेतों तक आने वाले पानी को रोक देता था. एक बार महिला ने गुस्से में आकर लड़के (13) का मोबाइल फोन पानी में फेंक दिया था, जो लड़के के लिए अपमानजनक था. इस घटना को लेकर लड़का बुरी तरह नाराज हो गया था और यह विवाद उसके मन में गहरे तक बैठ गया था. इसी बात को लेकर लड़के ने 25 मार्च की दोपहर को पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.
पत्थर से वार करके महिला की हत्या कर दी
जब महिला अपने खेत में सो रही थी. तब आरोपी लड़का मौका देखकर उसके पास पहुंचा और पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी. महिला की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस को मामले की जांच शुरू करनी पड़ी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़के ने अपना अपराध कबूल कर लिया है क्योंकि आरोपी नाबालिग है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें -
संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार, 'वक्फ संशोधन विधेयक और हिंदुत्व...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















