Maharashtra Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में तीसरे फेज का मतदान खत्म, 11 सीटों पर 53.40% वोटिंग, मैदान में 258 उम्मीदवार
Maharashtra Lok Sabha Election Voting: महाराष्ट्र में तीसरे चरण के तहत कराया गया मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया है. यहां शाम पांच बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.

Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीसरे चरण के तहत 11 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक 53.40 फीसदी वोटिंग हुई है. लातूर (Latur) में 55.38 फीसदी, सांगली सीट पर 52.56 फीसदी, बारामती 45.68 फीसदी, हतकांगले में 62.18 फीसदी, कोल्हापुर में 63.71 फीसदी, माढा में 50 फीसदी, उस्मानाबाद में 52.78 फीसदी, रायगढ़ (Raigarh) में 50.31 फीसदी, रत्नागिरी-सिंधूगर्ग में 53.75 फीसदी, सतारा में 54.11 फीसदी और सोलापुर में 49.17 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे फेज में कुल 258 उम्मीदवार थे जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.
इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. डिप्टी सीएम अजित पवार, बारामती से प्रत्याशी सुनेत्रा पवार ने सुबह वोट डाला. सुनेत्रा का मुकाबला अपनी भाभी सुप्रिया सुले से है, जो वहां से निवर्तमान सांसद हैं. वहीं, शरद पवार, उनकी पत्नी प्रतिभा पवार, बेटी सुप्रिया सुले, पोते रोहित पवार समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी बारामती में वोट डाला.
वोट डालकर अजित पवार के घर पहुंची सुप्रिया सुले
तीसरे चरण में बारामती हॉट सीट बनी हुई है जहां पवार परिवार के बीच चुनावी लड़ाई हो रही है. उधर, सुप्रिया सुले मतदान करने के बाद अजित पवार के घर पहुंची और अपनी चाची से आशीर्वाद लिया. सुप्रिया ने इस मुलाकात पर कहा कि यह अजित पवार का नहीं बल्कि उनके चाचा का घर है. वह एक-दूसरे के घर आते-जाते रहते हैं.
इन नेताओं ने डाला वोट
अभिनेता-दंपति रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने लातूर में वोट डाला. रितेश देशमुख कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे हैं. जिनका गृह क्षेत्र लातूर था. जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में मतदान किया. बीजेपी ने उन्हें रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से प्रत्याशी बनाया है. पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और उनकी पत्नी ने भी सुबह के वक्त वोट डाला.
258 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
तीसरे चरण में 11 सीटों पर 258 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 11 संसदीय क्षेत्रों पर कुल मतदाताओं की संख्या 2.09 करोड़ है. जिसके लिए 23,036 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां 1,07,64,741 पुरुष मतदाता, 1,02,26,946 महिला मतदाता और 929 तीसरे लिंग के मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के माढा में लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर, शख्स ने EVM में लगाई आग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























