Maharashtra: महाराष्ट्र में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 13 लाख की विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र में गोवा से लाई जा रही 13 लाख की विदेशी शराब जब्त की गई है. शराब तस्करी के 2024 में 66,733 मामले दर्ज हुए. मुनाफे के लिए स्पेयर पार्ट्स की आड़ में तस्करी होती है.

महाराष्ट्र में शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा घटना में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के फ्लाइंग स्क्वाड ने पनवेल में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा से लाई जा रही 13 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. यह शराब 8 अलग-अलग विदेशी ब्रांड की थी, जिसे स्पेयर पार्ट्स की आड़ में छिपाकर लाया जा रहा था.
एक्साइज विभाग के जॉइंट कमिश्नर प्रसाद सुर्वे ने एबीपी न्यूज से कहा कि अधिकारियों ने मौके से राजस्थान के रहने वाले उत्तम सेन और भायंदर के रमेश पुरोहित को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनसे तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
जब्त ट्रक की कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई गई
जब्त ट्रक की कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई गई है. दोनों आरोपियों को पनवेल कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जांच में सामने आया है कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह का काम हो सकता है. सुर्वे ने आगे बताया कि शराब पर एक्साइज ड्यूटी 24 जून से बढ़ी है, जिसके बाद से 4 अगस्त तक बहुत कार्रवाई की गई है.
आंकड़े बताते हुए सुर्वे ने कहा कि 24 जून से अब तक गोवा से शराब की तस्करी करने में 133 मामले सामने आए, जिसमें 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3 करोड़ 16 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की गई.
पिछले 4 सालों में 538 करोड़ की शराब जब्त
इतना ही नहीं, दमन से अवैध रूप से आने वाली शराब को रोकते हुए 31 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 69 लाख की शराब जब्त की गई. और दादरा नगर हवेली से शराब की तस्करी करने का 6 मामला दर्ज किया गया, जिसमें 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए और करीबन 5 लाख रुपये की शराब जब्त की गई.
सुर्वे ने आगे बताया कि पिछले 4 सालों में 538.14 करोड़ रुपये की शराब तस्करी पकड़ी गई है. इस दौरान लगभग 2 लाख मामले दर्ज हुए और 1.80 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 12,182 वाहन भी जब्त हुए.
साल 2022 में 51,808 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 43,660 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3,217 गाड़ियां जब्त की गईं, और इन कार्रवाई में 165.62 करोड़ की शराब ज़ब्त की गई.
साल 2023 में 55,981 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 50,491 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 3,556 गाड़ियां जब्त की गईं, और 173.84 करोड़ की शराब पकड़ी गई.
साल 2024 में 66,733 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 60,563 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 4,259 गाड़ियां जब्त की गईं, और 197.09 करोड़ की शराब पकड़ी गई.
वहीं इस साल 2025 (1 अप्रैल से 8 अगस्त) में 23,691 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 25,138 गिरफ्तार किए गए, 1,150 गाड़ियां जब्त की गईं और 61.59 करोड़ की शराब भी पकड़ी गई.
शराब तस्करों को सीधे 180 प्रतिशत का मुनाफा
सुर्वे ने आगे बताया कि सबसे ज्यादा विदेशी शराब की तस्करी गोवा से होती है. इसके बाद दमन, दादरा नगर हवेली और मध्य प्रदेश का नंबर आता है. मध्य प्रदेश से बीयर की तस्करी सबसे ज्यादा होती है. इसकी वजह महाराष्ट्र में शराब पर मिलने वाला कई गुना मुनाफा है जो गोवा, दमन में 100 रुपये की बोतल होती है, वही महाराष्ट्र में 250 से 280 रुपये में बिकती है.
यानी कि शराब तस्करों को सीधे 180 प्रतिशत का मुनाफा, और किसी-किसी शराब में तो 200 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा होता है.
कैसे होती है तस्करी?
• फर्टिलाइजर, खाद्य पदार्थ, स्पेयर पार्ट्स, टायर जैसी चीजों की आड़ में शराब छिपाई जाती है.
• कई बार तस्कर गाड़ियों में महिलाओं को बिठाकर पुलिस का शक कम करते हैं.
• लाल बत्ती का इस्तेमाल करके भी तस्करी की जाती है, ताकि जांच से बचा जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























