Maharashtra CM Oath Ceremony Highlights: 7-8 दिसंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र, CM फडणवीस ने किया ऐलान
Maharashtra CM Oath Ceremony Highlights: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी संभाल ली. इसी के साथ एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली.

Background
Devendra Fadnavis Oath Ceremony Highlights: महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पूरा आजाद मैदान खचाखच भरा था. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज मौजूद थे. साथ ही नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे.
देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आज शाम 5.30 बजे होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं. इस तरह 230 सीटों के साथ महायुति आज सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, शिवसेना और एनसीपी में महायुति में नंबर दो की पार्टी को लेकर खींचतान है.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में बीजेपी की इस दमदार जीत का श्रेय देवेंद्र फडणवीस को ही दिया जा रहा है. इसलिए दो बार मुख्यमंत्री रहे 54 वर्षीय फडणवीस तीसरी बार भी राज्य के मुखिया बनने जा रहे हैं. वह साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भी कुछ वक्त तक वह मुख्यमंत्री रहे और अजित पवार उप मुख्यमंत्री थे.
अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के 40,000 समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अलग-अलग धर्मों के नेताओं समेत 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक प्लाटून और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा, लड़ाकू दल और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Maharashtra New Government: 7-8 दिसंबर को विशेष विधानसभा सत्र
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं. लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और काम करेंगे. हम 'माझी लाडकी बहिन योजना' जारी रखेंगे. हम जल्द ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे क्योंकि कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को एक विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है.
Eknath Shinde News: बाल ठाकरे को श्रद्धांजली अर्पित करने जा रहे एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजली अर्पण करने पहुंच रहे हैं.
Source: IOCL























