Maharashtra Politics: अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी NCP? अजित गुट के नेता दिलीप वाल्से पाटिल ने दिया बड़ा संकेत
Maharashtra Local Body Polls: महाविकास अघाड़ी टूट सकती है और एनसीपी अकेले निकाय चुनाव लड़ सकती है. दिलीप वाल्से पाटिल ने शिरडी में एनसीपी के अकेले चुनाव लड़ने को बड़ा बयान दिया है.

Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिलीप वाल्से पाटिल ने शनिवार (18 जनवरी) को महाराष्ट्र में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं होता है, तो हमारी पार्टी निकाय चुनाव में अकेले जाने के लिए तैयार है. उप मुख्य मंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का घटक दल है, जिसमें बीजेपी और शिवसेना भी शामिल है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिलीप वाल्से पाटिल अहिल्यानगर जिले के शिरडी में एनसीपी के सम्मेलन में भाग लेने के लिए शिरडी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से कहा, "सभी दल (महायुति के) स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे. अगर गठबंधन नहीं होता है, तो एनसीपी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है."
BJP को लेकर ये चर्चा
बता दें एनसीपी ने 20 नवंबर के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 57 सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. इससे पहले बीजेपी के अकेले बीएमसी चुनाव अकेले चलने की चर्चा तेज थी. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी करती भी दिखी.
शिरडी में बीजेपी का महाअधिवेशन हुआ, उस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक' का नारा दिया और मुंबई के नगर निगम चुनाव के लिए शंखनाद किया. इसलिए महाराष्ट्र में बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं.
कितने नगर पालिकाओं में होंगे चुनाव?
महाराष्ट्र के 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जाने हैं, जिनमें बीएमसी भी शामिल है. इसके अतिरिक्त हाल में बनाए गए दो नए नगर पालिका में भी पहला चुनाव होना है. स्थानीय निकाय चुनाव न कराए जाने के कारण सभी नगर पालिका में प्रशासन का काम सरकार द्वारा नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर करते हैं. महायुति की पूर्ववर्ती सरकार में शिवसेना-यूबीटी बीएमसी चुनाव में देरी के आरोप लगाती रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























