Saif Ali Khan: आखिरी बार बांद्रा स्टेशन के पास दिखा सैफ पर हमला करने वाला आरोपी, सामने आया वीडियो
Saif Ali Khan Knife Attack: पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें 16 जनवरी की सुबह 8 बजे के आसपास उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था.

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के दो बजे उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया था. एक्टर पर छह बार चाकू से वार किया गया था. घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक्टर की सर्जरी हुई और अब उनकी हालत में सुधार है. हालांकि, इस केस के आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है.
सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर ली है. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद 16 जनवरी की सुबह 8 बजे के आसपास वह बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास ही था. आरोपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा जा सकता है.
घटना के बाद आरोपी ने बदले कपड़े
इसके बाद से मुंबई पुलिस की टीमें पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में हमलावर की तलाश कर रही है. हमलावर को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज चोर लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड को लेकर भागता हुआ दिखा है. इसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आया है. आरोपी ब्राउन कलर की कॉलर टी-शर्ट और लाल गमछा पहने दिखा था.
40 से 50 लोगों से हुई पूछताछ
सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई है, जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई है. बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक सैफ मामले में 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए हैं, उन लोगों में से ज्यादातर लोग सैफ के परिचित हैं.
इनसे अलग-अलग जगहों पर पूछताछ हुई है. इस पूछताछ में सैफ अली खान के स्टाफ के लोग भी शामिल हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ा है. पुलिस आरोपी को बांद्रा थाने लेकर पहुंची है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















