India Post Result 2021: बिहार और महाराष्ट्र सर्किल के लिए जारी हुआ इंडिया पोस्ट GDS रिजल्ट 2021, ऐसे करें चेक
India Post GDS Result 2021 Declared For Bihar & Maharashtra Circle: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. ये परिणाम बिहार और महाराष्ट्र सर्किल का है.

इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र सर्किल के लिए जीडीएस परीक्षा यानी ग्रामीण डाक सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने भारतीय डाक के जीडीएस पदों के लिए हुई परीक्षा में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. ये नतीजे बिहार और महाराष्ट्र राज्य के लिए घोषित किए गए हैं.
अब चुने हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा. जब वे इस राउंड में भी सफल हो जाएंगे उसके बाद ही उनका चयन अंतिम माना जाएगा. याद रहे कि डीवी राउंड के लिए अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. इनका आपके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स से मिलना कराया जाएगा और सही होने पर ही आपका चयन होगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी appost.in पर.
- यहां होमपेज पर Results नाम का सेक्शन दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी जहां दोनों राज्यों का रिजल्ट लिंक दिया होगा.
- बिहार सर्किल का रिजल्ट देखने के लिए बिहार जीडीएस रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें. इसी तरह महाराष्ट्र सर्किल का रिजल्ट देखने के लिए महाराष्ट्र जीडीएस रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस डायरेक्ट लिंक से भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इतने पदों के लिए हुई थी परीक्षा –
भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल में 1940 जीडीएस पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. जबकि महाराष्ट्र सर्किल के 2428 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें:
SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स
AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस

