Watch: जब आमने सामने हुए CM फडणवीस, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, वीडियो वायरल
Maharashtra Politics: सोमवार को महाराष्ट्र का बजट पेश किया गया. इसके बाद विधान भवन की लॉबी में उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक दूसरे को अभिवादन किया.

महाराष्ट्र में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार (10 मार्च) को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसकी सियासी गलियारे में खूब चर्चा हुई. दरअसल, विधानभवन के परिसर में सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे का आमना सामना हुआ. इस दौरान दोनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी फडणवीस के साथ थे लेकिन उन्होंने उद्धव ठाकरे की तरफ देखा तक नहीं. न सिर्फ एकनाथ शिंदे ने बल्कि उद्धव ठाकरे ने भी उनकी तरफ नहीं देखा. शिंदे और ठाकरे की सियासी दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है. ये वीडियो वायरल हो रहा है.
उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस से क्या कहा?
जैसे ही फडणवीस और उद्धव आमने सामने आए तो शिवसेना (यूबीटी) चीफ ने कहा, "मर्सिडीज का दाम नहीं बढ़ाया क्या?" इस पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. उद्धव ठाकरे के साथ अंबादास दानवे और मिलिंद नार्वेकर मौजूद थे. अंबादास और नार्वेकर ने भी फडणवीस के गुफ्तगू की.
अजित पवार से भी हुई उद्धव ठाकरे की मुलाकात
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को महाराष्ट्र का बजट पेश किया गया. बजट पेश करने के बाद सभी नेता विधान भवन की लॉबी में पहुंच थे. इसी दौरान सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई. बजट के बाद थोड़ी देर के लिए उद्धव ठाकरे अजित पवार से भी मिले थे.
सीएम फडणवीस को लेकर उद्धव गुट सॉफ्ट?
गौर करने वाली बात ये भी है कि उद्धव ठाकरे गुट के मुखपत्र सामना में कई बार सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की जा चुकी है. सामना के कुछ लेख ने लोगों का ध्यान खींचा था. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) का रुख हमेशा हमलावर ही रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनना चाहिए. शिंदे गुट पर उद्धव ठाकरे की पार्टी 'गद्दारी' के आरोप लगाती रही है. शिंदे गुट का कहना है कि बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर अगर कोई चलता है तो वो हम ही हैं. उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब के विचारों को छोड़ दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























