पुणे में कूरियर डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉय ने युवती का किया रेप, घर में घुसा था OTP लेने के बहाने!
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे के कोंढवा में फर्जी डिलीवरी बॉय बनकर एक युवक ने 22 वर्षीय युवती से रेप किया. आरोपी ने पीड़िता के फोन में सेल्फी लेकर धमकी भरा संदेश छोड़ा.

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक 22 वर्षीय युवती के साथ उसके घर में घुसकर रेप किया गया. यह घटना बुधवार (2 जुलाई) शाम करीब 7:30 बजे कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी में घटी.
युवती उस वक्त घर में अकेली थी जब एक व्यक्ति डिलीवरी बॉय बनकर दरवाजे पर पहुंचा और खुद को कूरियर एजेंट बताया. उसने बैंक से लिफाफा देने की बात कही और जैसे ही युवती अंदर जाकर ओटीपी या पिन लाने गई, आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और वारदात को अंजाम दे दिया.
रेप के बाद फोन से सेल्फी लेकर कर लिखा संदेश
घटना के बाद आरोपी ने युवती के फोन से एक सेल्फी ली और उस पर किसी प्रकार का चेतावनी भरा संदेश छोड़ दिया. यह हरकत अपराध की गंभीरता को और बढ़ाती है, क्योंकि आरोपी ने घटना के सबूत को जानबूझकर पीड़िता के फोन में छोड़कर मानसिक दबाव भी बनाया. पुलिस ने युवती को बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर जांच शुरू कर दी.
इस मामले पर डीसीपी ने दी जानकारी
पुणे सिटी के डीसीपी (जोन-5) राजकुमार शिंदे ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "पुणे सिटी के कोंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में BNS धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. 2 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे बैंक का लिफाफा लेकर एक डिलीवरी बॉय, एक 22 वर्षीय महिला के फ्लैट में गया. जब वह (महिला) कूरियर के लिए पिन लेने अपने घर के अंदर गई, तो उसने (डिलीवरी बॉय) दरवाजा बंद कर दिया (और उसके साथ दुष्कर्म किया)."
उन्होंने बताया "कुल 10 टीमें, क्राइम ब्रांच की 5 और 5 जोनल टीमें, मामले पर काम कर रही हैं. महिला शाम 7:30 बजे से बेहोश थी. फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था. महिला के फोन में एक सेल्फी मिली थी. हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं"
इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और टेक्निकल सर्विलांस का सहारा ले रही है. घटना ने न केवल समाज को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि ऑनलाइन डिलीवरी और सुरक्षा के बीच के भरोसे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस

