Congress Coordinators List: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 46 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त किए समन्वयक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Maharashtra Congress: कांग्रेस ने रविवार को 539 लोकसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयकों की एक सूची जारी की जो अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिति का आकलन करेंगे और नेतृत्व को फीडबैक देंगे.

Maharashtra Congress Coordinators List: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को महाराष्ट्र की 46 लोकसभा सीटों के लिए समन्वयक नियुक्त किया. कांग्रेस, जो पहले से ही शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी के साथ एमवीए (महा विकास अघाड़ी गठबंधन) की पार्टी है. जल्द ही कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन के तहत सीट-बंटवारे पर बातचीत करेगी.
लिस्ट में देखें किसे कहां से मिली जिम्मेदारी?
अशोक चव्हाण - हिंगोली
बालासाहेब थोराट - शिरडी
पृथ्वीराज चव्हाण - कोल्हापुर
अमित देशमुख - नासिक
असलम शेख - मुंबई उत्तर पश्चिम
भाई जगताप - रत्नागिरी सिंधुदुर्ग
नसीम खान - धुले
परिणीति शिंदे - रावेर
The Congress party has just released the list of coordinators covering 539 Parliamentary constituencies with 4 more to come soon.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 7, 2024
Hain Taiyaar Hum!
Badlega Bharat
Jeetega INDIA! https://t.co/B2O4C4OBJF
एमवीए ने महाराष्ट्र में सीटों को लेकर किया ये दावा
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को विश्वास जताया कि आगामी आम चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन राज्य की कुल 48 में से 40 से 41 लोकसभा सीटें जीतेगी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमवीए का सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तैयार है और तीनों घटकों के बीच कोई विवाद नहीं है.
नाना पटोले ने किया ये दावा
नाना पटोले ने आगे कहा, "जल्द ही, सीट-बंटवारे के बारे में निर्णय की घोषणा की जाएगी. हमारा आपस में कोई विवाद नहीं है. असली विवाद 'महायुति' (बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार खेमे की एनसीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन) में चल रहा है. वे किसी भी संख्या का दावा कर रहे हैं. पटोले ने दावा किया कि, "लेकिन मैं कह सकता हूं कि 2024 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में एमवीए के अधिकतम सांसद होंगे. हाल के सर्वेक्षणों से पता चला है कि अधिकतम सीटें एमवीए को मिलेंगी और यह संख्या बढ़ रही है क्योंकि एमवीए आगामी लोकसभा में 40 से 41 सीटें जीतेगी."
ये भी पढ़ें: Nagpur Bomb Threat: नागपुर के रमन साइंस सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता एक्टिव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















