CM देवेंद्र फडणवीस ने प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की, समयसीमा का पालन करने के निर्देश
Maharashtra News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास पर सीनियर अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. परियोजनाओं को समयसीमा के भीतर पूरा करने को कहा.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (19 जून) महाराष्ट्र की फ्लैगशिफ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई प्रमुख परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. सीएम ने वर्धा–नांदेड रेलवे लाइन परियोजना की भी समीक्षा की और राज्य की सभी प्रमुख परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने सीनियर अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ अपने मुंबई स्थित आवास पर मीटिंग की.
सीएम ने संबंधित विभागों को साफ निर्देश दिए कि परियोजनाओं में कोई देरी न हो. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य मिशन मोड में और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि समयसीमा का सख्ती से पालन न करने पर परियोजना लागत में वृद्धि होती है और आम लोगों को समय पर सेवाएं नहीं मिल पातीं.
🔸CM Devendra Fadnavis chaired a review meeting on Maharashtra’s flagship infrastructure projects.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 19, 2025
Key MSRDC Projects Reviewed:
✅ Shaktipeeth Highway
✅ Multi-Modal Corridor (MMC)
✅ Jalna-Nanded Expressway
✅ Pune Ring Road (West)
✅ Pune Ring Road (East)
✅ Pune Ring Road… pic.twitter.com/JpPJLtJe82
सीएम ने दिए ये निर्देश
शक्तिपीठ महामार्ग का प्रारूप ‘गतिशक्ति’ पोर्टल पर रन कर तैयार किया जाए ताकि वन भूमि पर प्रभाव कम हो
इस परियोजना के लिए ₹12,000 करोड़ की राशि की व्यवस्था वित्त विभाग द्वारा की जाए
विरार–अलीबाग कॉरिडोर के मोरबे से कारंजा खंड के लिए वन स्वीकृतियां और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को तेज किया जाए
वधावन–इगतपुरी एक्सप्रेसवे के लिए ‘सागरमाला’ योजना में प्रस्ताव भेजा जाए
जालना–नांदेड मार्ग के सेलू क्षेत्र का भूमि अधिग्रहण 15 दिनों में पूरा किया जाए
भंडारा–गडचिरोली, नागपुर–गोंदिया और नागपुर–चंद्रपुर परियोजनाओं को तत्काल ‘गतिशक्ति’ पोर्टल पर डालकर अंतिम रूप दिया जाए
गडचिरोली हवाईअड्डे के लिए OLS (विघ्न सीमा सर्वेक्षण) कर प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा भेजा जाए
अकोला हवाई अड्डे की रनवे लंबाई 2400 मीटर तक बढ़ाकर उसे आधुनिक और बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाए
इन सभी 11 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण हेतु आवश्यक ₹53,354 करोड़ की राशि की व्यवस्था की जाए
इन प्रमुख परियोजनाओं की हुई समीक्षा
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अंतर्गत प्रमुख परियोजनाएं
शक्तिपीठ महामार्ग
मल्टी-मॉडल कॉरिडोर (MMC)
जालना–नांदेड एक्सप्रेसवे
पुणे रिंग रोड (पश्चिम)
पुणे रिंग रोड (पूर्व)
पुणे रिंग रोड (पूर्व विस्तार)
वधावन–इगतपुरी एक्सप्रेसवे
विदर्भ क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाएं
भंडारा–गडचिरोली एक्सप्रेसवे
नागपुर–चंद्रपुर एक्सप्रेसवे
नागपुर–गोंदिया एक्सप्रेसवे
नवगांव (मोर)–सुरजागढ़ खनिज कॉरिडोर
प्रमुख रेलवे परियोजनाए.
वर्धा–नांदेड रेल लाइन
वडसा–गडचिरोली रेल परियोजना
प्रमुख एयरपोर्ट विकास परियोजनाएं
कोल्हापुर एयरपोर्ट
कराड एयरपोर्ट
अकोला एयरपोर्ट
गडचिरोली एयरपोर्ट
छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























