'आज तुम सब खून के आंसू रोओगे!' फ्लाइट के बाद मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट की मिली धमकी
Bomb Threat in Mumbai-Howrah Mail: मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस में बम धमकी मिलने पर तलाशी हुई, लेकिन धमकी झूठी निकली. सोशल मीडिया पर 'फजलुद्दीन' नाम के अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट किया गया था.
Bomb Blast Threat in Mumbai-Howrah Mail: महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट करने की धमकी सोशल मीडिया एक्स के जरिये भेजी गई. पोस्ट में लिखा गया था कि ट्रेन में टाइम बम के जरिए ब्लास्ट किया जाएगा और धमाका नाशिक में होगा. धमकी मिलने के तुरंत बाद ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और ट्रेन को जलगांव में रोक कर सुबह 4:15 बजे तलाशी ली गई.
हालांकि, सुबह 6.30 बजे तक चले इस तलाशी अभियान में ये धमकी कोरी अफवाह साबित हुई. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति कौ था. इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच-पड़ताल की जा रही है. धमकी भरा ये पोस्ट फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से किया गया था.
धमकी में क्या लिखा था?
एक्स पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा गया था, "क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे! आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग. आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है. नाशिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा."
कई फ्लाइट में भी बम से उड़ाने की मिली धमकी
ट्रेन में बम की धमकी से पहले अलगअलग एयरलाइन्स में भी फ्लाइट में बम रखने की सूचना मिली थी. इंडिगो की मुंबई से जेद्दाह और इंडिगो की मुंबई से मसकट फ्लाइट में भी बम होने की खबर मिली थी. प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लाइट की अलग कर जांच की गई. अब तक संदिग्ध कुछ नहीं मिला. ऐसे में अब धमकी देने वाले की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
इसके अलावा, 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यू यॉर्क के JPNIC के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं.
यह भी पढ़ें: एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक