Maharashtra: अजित पवार ने कहा- 'मैं CM बनना चाहता हूं', अब BJP ने साफ कर दिया अपना रुख
Ajit Pawar on CM Post: अजित पवार ने अपने इरादे जाहिर किए और कहा कि मुख्यमंत्री बनकर उनके पास लोगों के लिए जो प्लान हैं उसे लागू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो पांच बार के डिप्टी सीएम हैं.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार ने अपने दिल की बात कह डाली. उन्होंन कहा कि वो राज्य का सीएम बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सीएम बनकर जनता के हित के अपने प्लान लागू करना चाहते हैं. उनके इस बयान से राजनीति पारा अब चढ़ने लगा है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही कहा है कि एकनाथ शिंदे ही राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे. वे अच्छा काम कर रहे हैं, उनको बदलाव की जरूरत नहीं है. हमारे नेता एकनाथ शिंदे हैं और वही मुख्यमंत्री रहने वाले हैं.
दअरसल, जब से अजित पवार सरकार में शामिल हुए हैं, इस बात की गाहे-बगाहे चर्चा जरूर हो जाती है कि क्या एकनाथ शिंदे साइडलाइन कर दिए जाएंगे. हालांकि, इस अटकलों को बीजेपी खारिज कर चुकी है. अजित पवार का ये बयान ऐसे समय में आया है जब शिंदे की शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार ने पिछले हफ्ते ही एक साल पूरा किया है.
मैं पांच बार डिप्टी सीएम रहा हूं- अजित पवार
अजित पवार ने उपनगर बांद्रा की भुजबल नॉलेज सिटी में खुद के द्वारा बुलाई गई बैठक में कहा, ‘‘मैंने पांच बार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. यह एक रिकॉर्ड है, लेकिन गाड़ी यहीं रूक गई है, आगे नहीं बढ़ रही. मुझे तहेदिल से ऐसा लगता है कि मुझे राज्य का प्रमुख (मुख्यमंत्री) बनना चाहिए. मेरे पास कुछ चीजें हैं जिन्हें मैं कार्यान्वित करना चाहता हूं और उसके लिए प्रमुख (मुख्यमंत्री) बनना जरूरी है.’’
शिंदे सरकार में अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं. बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस भी राज्य के डिप्टी सीएम हैं. अजित पवार के साथ आठ और विधायकों ने 2 जुलाई को शपथ ली थी. विधायकों के विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि अब कैबिनेट विस्तार में सभी को विभाग बांट दिए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























