महाराष्ट्र में खौफनाक कांड! एक्स-गर्लफ्रेंड के नए रिलेशनशिप से था नाराज, किडनैप कर दोस्तों से कराया गैंगरेप
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के भिवंडी में 22 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. उसके साथ गैंगरेप परिचित लोगों ने ही किया है. रेप से पहले उसे अगवा किया गया था.

Bhiwandi News: महाराष्ट्र में एक सनकी आशिक ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसे किडनैप करवाया और साथ ही चार दोस्तों को बुलाकर उसका गैंगरेप भी करवाया है. दिल दहला देने वाली यह घटना भिवंडी में हुई है. पुलिस ने घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
टीआईओ की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की उम्र 22 वर्ष है. इस संबंध में भिवंडी की शांतिनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस छह लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का केस किया है. इनमें से चार ने उसका रेप किया और दो ने इस अपराध में साथ दिया था.
कुछ वर्षों के साथ के बाद हाल में हुआ था ब्रेक-अप
पुलिस ने बताया कि लड़की और उसका एक्स-बॉयफ्रेंड एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों कुछ वर्षों से रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का चार महीने पहले ब्रेक-अप हो गया था. लड़की दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी जिससे उसका एक्स नाराज था और उसे सजा देने की प्लानिंग कर रहा था.
भाई को अगवा कर जाल बिछाया
एक्स-बॉयफ्रेंड ने सबसे पहले लड़की के भाई को बंधक बनाया और उसपर दबाव डालकर बहन को किसी स्थान पर बुलाए. यह घटना गुरुवार रात की है. पुलिस ने बताया कि उसने भाई का 15 मिस्ड-कॉल देखा, जब वह देर रात 1.15 बजे सोकर उठी. उसने भाई को फोन किया तो भाई ने कहा कि वह उसके पास आ जाए क्योंकि उसे फीवर है.
भाई के साथ आरोपियों ने की मारपीट
वह एक रिक्शे से बताए हुए स्थान पर गई जहां देखा कि उसका एक्स और अन्य लोग भाई के साथ उसका इंतजार कर रहे हैं. आरोपियों ने फिर भाई और रिक्शे वाले के साथ मारपीट की. इसके बाद वे लड़की को जबरन रिक्शा में बिठाया और स्कूल के पीछे झाड़ी में ले गए. छह में से चार लोगों ने उसका रेप किया. इसके बाद वे महिला को तीसरे स्थान पर ले गए और फिर पिक-अप वैन में भी रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.
ये भी पढ़ें- पुणे: उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की बसों पर पोती कालिख, मराठी भाषा को लेकर हुए विवाद पर बवाल
Source: IOCL





















