Maharashtra Politics: 'गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार', अंबादास दानवे के दावे से बढ़ी एकनाथ शिंदे सरकार की टेंशन
Ambadas Danve Statement: महाराष्ट्र में सत्ता संघर्स पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला कभी भी आ सकता है. इससे पहले महाराष्ट्र में उद्धव और शिंदे गुट के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है.

Ambadas Danve on Eknath Shinde: महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत का फैसला किसी भी समय आ सकता है. कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में होगा? इसे लेकर तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा बयान दिया है. प्रकाश अंबेडकर ने बयान दिया कि कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष का फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा.
अंबेडकर के बयान पर दी प्रतिक्रिया
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने प्रकाश अंबेडकर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. 'टीवी9 मराठी' से बात करते हुए अंबादास दानवे ने बयान दिया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो, महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ जाएगा. प्रकाश अंबेडकर के बयान के बारे में पूछे जाने पर कि "कर्नाटक चुनाव के बाद, सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा, उसके बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक भूकंप आएगा," अंबादास दानवे ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई कर्नाटक चुनाव और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच संबंध है." सत्ता संघर्ष पर सुनवाई खत्म हो गई है.
शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) च्या वतीने ६९ गावांच्या पाणी पुरवठा योजनेच्या पाणी आरक्षणाला दिलेल्या स्थगितीच्या विरोधात आमदार तथा शिवसेना आमदार नितीनबापू देशमुख जिल्हाप्रमुख गोपालभाऊ दातकर यांच्या नेतृत्वात अकोला ते नागपूर संघर्ष पदयात्रा निघाली आहे. त्यात सहभागी झालो. pic.twitter.com/Ess1SsmyCG
— Ambadas Danve (@iambadasdanve) April 15, 2023
अंबादास दानवे ने कही ये बात
दानवे ने कहा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से 69 गांवों में जलापूर्ति योजना के जल आरक्षण पर रोक के खिलाफ विधायक और शिवसेना विधायक नितिनबापू देशमुख के जिला प्रमुख गोपालभाऊ दातकर ने अकोला से नागपुर तक संघर्ष पदयात्रा शुरू की है. मैंने इसमें भाग लिया.
किया ये दावा
पूरा महाराष्ट्र उम्मीद कर रहा है कि जल्द से जल्द रिजल्ट निकाला जाए. परिणाम जो भी हो, भूकंप आना तय है. कुछ भी हो, भूकंप तो आएगा ही. शिंदे गुट के 16 विधायक अयोग्य होंगे और मौजूदा सरकार गिर जाएगी... यह महाराष्ट्र की जनता की राय है. कानून में भी यही कहा गया है. हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा होगा."
Source: IOCL























