अजित पवार की पार्टी ने तय किए स्टार कैंपेनर्स के नाम, शिंदे गुट से कितनी अलग?
NCP Star Campaigners List: शिंदे गुट की शिवसेना ने पीएम मोदी के अलावा अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को भी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल किया. लेकिन एनसीपी की लिस्ट में ये नाम नहीं हैं.

Ajit Pawar Star Campaigners List: अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें डिप्टी सीएम अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और धनंजय मुंडे सहित 37 नेताओं के नाम शामिल हैं. महाराष्ट्र की एनडीए सरकार की सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का नाम भी शामिल किया है. लेकिन अजित पवार की पार्टी के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में ये नाम नहीं हैं.
लिस्ट में कौन कौन शामिल?
1. अजित पवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनसीपी
2. प्रफुल्ल पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, एनसीपी
3. सुनील तटकरे, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी
4. छगन भुजबल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
5. दिलीप वलसे पाटिल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
6. रामराजे नाइक निंबालकर, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी)
7. धनंजय मुंडे, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
8. हसन मुशरिफ, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
9. धर्म राव बाबा अत्राम, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
10. अनिल भाईदास पाटिल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
11. अदिति तटकरे, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
12. सुबोध मोहिते, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी
13. सुनील शेलके, विधायक
14. विक्रम काले, एमएलसी
15. चेतन तुपे, विधायक
16. नितिन पवार, विधायक
17. राजेंद्र शिंगणे, विधायक
18. दत्तात्रय भरणे, विधायक
19. सतीश चव्हाण, एमएलसी
20. उमेश पाटिल
21. समीर भुजबल, पूर्व सांसद
22. अमर सिंह पंडित, पूर्व एमएलसी
23. नजीब मुल्ला
24. सूरज चव्हाण
25. कल्याण अखाड़े
26. सुनील मगरे
27. इदरीस नाइकवाडी
28. केके शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी
29. सैयद जलाउद्दीन, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी
30. बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
31. रूपाली चाकणकर (एसटी कांग्रेस)
32. अमोल मिटकारी, एमएलसी
33. सुनील टिंगरे, विधायक
34. इंद्रनील नाइक, विधायक
35- नरहरि झिरवाल
36- संजय बनसोडे
37- ब्रिज मोहन श्रीवास्तव
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होंगे जिसके नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: संजय राउत को प्रकाश आंबेडकर ने लगाई फटकार, 'कितना झूठ बोलोगे...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























