सपा विधायक अबू आजमी बोले, 'किसी के बाप की जागीर नहीं, वक्फ को मिलनी चाहिए जमीन'
Maharashtra Politics: लातूर के एक गांव के 105 किसानों की जमीन पर वक्फ ने दावा किया तो महाराष्ट्र की राजनीति में वक्फ बोर्ड पर चर्चा शुरू हो गई. हालांकि सपा वक्फ के साथ खड़ी दिख रही है.

Mumbai News: महाराष्ट्र में भी वक्फ बोर्ड का मुद्दा गरमाया हुआ है. लातूर के एक गांव की जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोका है जिसपर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि जो वक्फ की जमीनें हैं उसे मिलनी चाहिए.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अबू आजमी ने कहा, "वक्फ की जमीन का बंदरबाट हुआ है जितनी ज़मीनें वक्फ हैं वह उसे मिलनी चाहिए. यह मुसलमानों ने अल्लाह के नाम पर वक्फ की हुई हैं. यह किसी के बाप की जागीर नहीं जिसने भी कब्ज़ा की हो खाली होनी चाहिए."
बांग्लादेश के मुद्दे पर यह बोले अबू आजमी
वहीं, बाग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जब अबू आजमी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है क्या उसको आप नहीं देखते? हर मस्जिद के नीचे मंदिर दिख रहे हैं. 5,00 से 8,00 साल पुरानी मस्जिदों के नीचे मंदिर दिख रहे हैं.''
मुंबई: महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आज़मी ने कहा, "वक्फ की जमीन का बंदरबाट हुआ है। जितनी ज़मीनें वक्फ हैं वह उसे मिलनी चाहिए। यह मुसलमानों ने अल्लाह के नाम पर वक्फ की हुई हैं। यह किसी के बाप की जागीर नहीं। जिसने भी कब्ज़ा की हो खाली होनी चाहिए।" pic.twitter.com/yCAepNfni6
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 9, 2024
शिवाजी नगर मानखुर्द से विधायक अबू आजमी ने आगे कहा कि ''मुसलमान के लड़कों को पकड़ कर जूता मारा जा रहा है कि तुम जय श्री राम बोलो. मुसलमान तो ऐसा कभी नहीं करता. बांग्लादेश की स्थिति की निंदा की जाती है, लेकिन यहां की भाजपा सरकार को बोलने का कोई अधिकार नहीं है."
105 किसानों की जमीन पर वक्फ का दावा
बता दें कि लातूर के एक गांव के 105 किसानों की जमीन पर वक्फ ने अपना दावा ठोका है जिसपर राजनीति शुरू हो गई है. मनसे चीफ राज ठाकरे ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी से मांग की है कि वह वक्फ संशोधन विधेयक को जल्द पारित कराएं. मनसे ने वक्फ संशोधन विधेयक की डिटेल भी सोशल मीडिया पर शेयर की और विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि इसने भ्रम फैलाकर विधेयक पास नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें- Watch: मुंबई में ब्रिज के बीचों-बीच धू-धूकर जली BMW कार, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























