सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की कहां हुई थी पहली मुलाकात? जानकर चौंक जाएंगे
Sonam Raghuvanshi News: सोनम और राजा रघुवंशी दोनों का ताल्लुक कारोबारी परिवार से था. ऐसे में शादी भव्य तरीके से हुई. लेकिन राजा के परिवार को सोनम की साजिश की भनक तक नहीं लगी.

राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री में कई खुलासे होते चले गए. जब ये पता चला कि उनकी हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि पत्नी सोनम रघुवंशी ही है तो इस वारदात ने रिश्तों की बुनियाद को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया. सोनम के नाम के साथ ही जिस किरदार की हत्याकांड में एंट्री हुई उसने लोगों को हिलाकर रख दिया.
सोनम और राज ने मिलकर रची हत्या की साजिश
ये किरदार राज कुशावाहा निकला जिसके साथ सोनम रघुवंशी के प्रेम प्रंसग की बात भी निकलकर सामने आई. सोनम और राजा ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश को अंजाम दिया. सोनम और राज कुशवाहा शादी भी करना चाहते थे. राजा और उनका परिवार इन सब से अंजान था.
सोनम के चेहरे के भाव में साजिश की झलक?
राजा की हत्याकांड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शादी की वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगीं. लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए. कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें सोनम के चेहरे के भाव को हत्या की घटना से जोड़कर देखा गया. शादी और उससे जुड़े रीति-रिवाजों की कुछ तस्वीरों पर सोनम के चेहरे पर खुशी के भाव नहीं थे तो कुछ तस्वीरों में मुस्कुराती हुई भी दिखी.
राजा रघुवंशी की शादी परिवार ने बड़े धूमधाम से की. दोनों परिवार कारोबार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में शादी भव्य तरीके से हुआ. लेकिन राजा के परिवार वालों को ये भनक तक नहीं लगी कि जिस लड़की को वो अपने घर की बहू बनाकर ला रहे हैं, वो ही उनके 'चिराग' को अंधेरे से ढक देगी.
सोनम के परिवार को लगा झटका
हत्याकांड में सोनम का नाम सामने आने के बाद उसके परिवार को भी गहरा झटका लगा. सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने तो यहां तक कह दिया कि हमने उससे नाता तोड़ लिया है. हम राजा के परिवार के साथ खड़े हैं.

कहां हुई थी पहली मुलाकात?
अब सवाल है कि सोनम और राज कुशवाहा की मुलाकात कैसे हुई. सोनम और राज कुशवाहा की पहली मुलाकात इंदौर के देवास नाका के गोदाम में हुई. श्री बालाजी एक्सटिरियो नाम की कंपनी गोविंद और सोनम मिलकर चलाते थे. राज शुरुआती दिनों में इसी गोदाम में काम करता था.मुलाकात के बाद यहीं पर दोनों में करीबी बढ़ने लगी. पहले तो राज ने यहां पर मजदूरी का काम किया. लेकिन आगे चलकर मंगल सिटी में शिफ्ट में श्री बालाजी एक्सटिरियो में राज ने अच्छी पोजीशन हासिल कर ली.

