Watch: आपको डरा देगा बवंडर का ये वीडियो! आसमान में उड़ते दिखे टिन शेड, वीडियो वायरल
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारी बारिश के साथ आए बवंडर ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई. यहां घरों के ऊपर हवा में टिन शेड उड़ते दिखे. देखें वीडियो.

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हाल ही में आई चक्रवाती बारिश और बवंडर ने जमकर तबाही मचाई. तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ आए बवंडर ने कई इलाकों में कहर बरपाया, जिसमें भारी टीन शेड हवा में उड़ती नजर आई. इस खौफनाक मंजर का वीडियो स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा गया है कि तेज हवाओं के कारण भारी टीन शेड और हल्की चीजें हवा में उड़ गई. कुछ टीन शेड तो कई मीटर ऊपर उड़ते हुए आसमान में गायब हो गए. बवंडर की तीव्रता इतनी थी कि पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टेढ़े हो गए और कई घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना को खौफनाक बताया और कहा कि ऐसा खतरनाक तूफान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. इस चक्रवाती बारिश के बाद लोगों में डर को माहौल बना हुआ है.
View this post on Instagram
प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू
बता दें कि मुरैना जिला प्रशासन ने बवंडर और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. खंडेर थाना पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान का आकलन शुरू किया.
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें. मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है और लोगों को बेवजह घर से बाहल निकलने से मना किया हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















