Watch: 'आज से आजाद हूं', तलाक की खुशी में दूध से नहाया शख्स, प्रेमी संग भाग गई थी पत्नी, वीडियो वायरल
Assam Viral Video: असम के नलबाड़ी जिले से एक घटना सामने आई है, जहां पर एक आदमी ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से स्नान किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Assam News: असम के नलबाड़ी जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां पर एक आदमी ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से स्नान करके अपनी आजादी का जश्न मनाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
देखें इस घटना का वायरल वीडियो
बता दें कि यह की घटना नलबाड़ी जिले के मुकलमुआ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बरलियापार गांव की है. यहां के निवासी माणिक अली ने अपनी पत्नी से कानूनी रूप से तलाक लेने के बाद अपनी खुशी को इस तरीके के व्यक्त किया. व्यक्ति ने अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़े होकर चार बाल्टियों में भरे करीब 40 लीटर दूध से स्नान किया. व्यक्ति ने कैमरे के सामने जोश के साथ कहा कि आज से मैं आजाद हूं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
पति-पत्नी ने आपसी सहमति से लिया तलाक
माणिक अली ने वीडियो में अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी पहले दो बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग चुकी थी, लेकिन समाज और परिवार की शांति और इज्जत को बनाने के लिए हर बार चुप रहे. आखिरकार, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया. व्यक्ति ने बताया कि उनके वकील ने उन्हें कल बता दिया था कि तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसके बाद उन्होंने दूध से नहाकर अपनी आजादी का जश्न मनाया.
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि माणिक अली की पत्नी कम से कम दो बार पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग चुकी थी. एक बार तो वह अपनी बेटी को भी साथ ले गई थी. बार-बार विश्वास तोड़ने के बाद माणिक ने तलाक लेने का फैसला किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तमाम प्रक्रियाएं दी.
Source: IOCL























