'गाय हमारी माता है और पुलिस हमारी बाप', CM मोहन यादव के शहर में गुंडों का निकला जुलूस
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहर उज्जैन में गोवंश हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला गया. सूचना मिली थी कि जैथल के पास तीन बदमाश गौहत्या करने की कोशिश कर रहे हैं.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में गोवंश हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला गया. पुलिस दो बदमाशों को लेकर सड़क पर निकली तो बदमाशों ने 'गाय हमारी माता है और पुलिस हमारी बाप' के नारे लगाए. थाना प्रभारी डीएल दसोरिया ने बताया कि पिछले महीने की 16-17 तारीख को सूचना मिली थी कि जैथल के पास तीन बदमाश गौहत्या करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो मौके से तीन आरोपी शेरू, आकिब और सलीम मौके से फरार हो गए. तीनों आरोपी बलेनो कार से मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इसी बीच पुलिस ने दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी और सलीम को पकड़ने के बाद उनका घटिया में जुलूस निकाला गया. इस दौरान उन्होंने 'पुलिस हमारी बाप है' के नारे भी लगाए. जब दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला गया, उस दौरान लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई.
बजरंग दल ने किया पुलिस का सम्मान
गोवंश हत्या की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद में घटिया थाने में घेराव करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई थी. जब आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई तो हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया. अभी इस मामले में शेरू नामक के आरोपी फरार है.
आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सलीम के खिलाफ उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर के विभिन्न स्थानों में 24 अपराध पंजीबद्ध है जबकि आकिब के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस एक अन्य आरोपी शेरू का भी रिकॉर्ड देख रही है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA विजय चौरे ने खोया आपा, 'अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो छिंदवाड़ा में लाशें...'
Source: IOCL























