Watch: नेता पुत्रों की दबंगई के बाद अब राज्यपाल के पोते का विवाद, महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी का आरोप
Ujjain News: चंबल घाट पर दुर्गा विसर्जन के लिए पांच लोगों को जाने की अनुमति थी. नागदा थाना की महिला सहाक्षक उप निरीक्षक ने भीड़ को जाने से रोक दिया. मौके पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत का पोता भी था.
MP News: मध्य प्रदेश में नेता पुत्रों की दंबगई थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस से विवाद के लगातार मामले सामने आ रहे थे. इसी कड़ी में अब राज्यपाल के पोते का नाम जुड़ गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते का वीडियो वायरल हुआ है. थावरचंद गहलोत कर्नाटक राज्यपाल हैं. विशाल गहलोत पर महिला सहायक उप निरीक्षक से अभद्रता का आरोप लगा है. मामला उज्जैन के नागदा का है. शनिवार को चंबल नदी पर माता विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था.
सुरक्षा व्यवस्था के तहत नागदा थाना में पदस्थ महिला सहाक्षक उप निरीक्षक की ड्यूटी लगायी गयी थी. महिला पुलिसकर्मी ने युवकों की भीड़ को एक साथ घाट पर जाने से रोका. पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के बेटे विशाल गहलोत ने विरोध किया. दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. महिला पुलिसकर्मी से राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते का विवाद बढ़ गया. कहासुनी के बीच सीएसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. विशाल गहलोत ने वीडियो बनाये जाने पर आपत्ति जताई.
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के पुत्र विशाल गहलोत का पुलिस के साथ वाद विवाद का वीडियो वायरल @abplive @ABPNews pic.twitter.com/qrjud9ISqF
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) October 13, 2024
अब एक और दिग्गज नेता के बेटे का मामला
आरोप है कि पुलिसकर्मी को मोबाइल बंद करने भी धमकी मिली. विशाल गहलोत और महिला पुलिसकर्मी के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों में नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि चंबल घाट पर विसर्जन के लिए पांच लोगों को जाने की अनुमति दी गई थी. अभी तक विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस नेता पुत्रों की करतूत लगातार सामने आ रही है.
पुलिसकर्मियों से विवाद का वीडियो वायरल
पुलिस के साथ विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह महिला पुलिस अधिकारी से विवाद के मामले में फंस चुके हैं. बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जबलपुर में मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल की दबंगई देखने को मिली थी. अब राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते विशाल गहलोत से जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
ये भी पढ़ें-
MP में बीजेपी के दूसरे चरण के सदस्यता अभियान में दो दिन शेष, अब तक बने सवा करोड़ सदस्य