Watch: इंदौर में तेज म्यूजिक बजाने पर लड़कों में चले लात-घूसे, झगड़ा छुड़ाते-छुड़ाते लड़की हुई बेहोश, वीडियो वायरल
indore Crime News: एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कार में तेज आवाज में म्यूजिक बनाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंदौर:मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर शहर में नाईट कल्चर शुरू हो चुका है. बीआरटीएस क्षेत्र को पूरी रात खुला रखा जा रहा है. शहरवासी वहां जाकर नाइट कल्चर का लुत्फ भी उठा रहे हैं. बीआरटीएस क्षेत्र के होटलों और पबों में देर रात तक शराब परोसी जा रही है. इस वजह से रात में सड़को पर लड़के और लड़कियां नशे में धुत हुडदंग करते नजर आते हैं. उसे लेकर विवाद भी कई बार सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात का एक विडियो सामने आया है. इसमें कुछ लड़के जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कहां और कबका है वीडियो
जानकारी के अनुसार जो विडियो सामने आया है, वह एमआईजी थाना क्षेत्र के एलआईजी स्थित बीआरटीएस का है. वहां रविवार देर रात करीब तीन बजे कुछ लड़के नशे में धुत आपस में एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. इस विडियो में बीच बचाव करती हुई एक लड़की भी नजर आ रही है, लेकिन उन्हें कोई और बचाता नहीं दिख रहा है.बताया जा रहा है कुछ देर लड़की लड़ाई रुकवाने का प्रयास करती रही. यहां तक कि वो बेहोश तक हो गई लेकिन काफी समय तक पुलिस नहीं आई. इस दौरान वहां मौजूद लोग मारपीट को देखते रहे और अपने मोबाइल से विडियो भी बना लिएय यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
साफ स्वक्ष शहर #इंदौर में दो युवाओं के गुट एक दूसरे को धोते हुए, #एमआईजी क्षेत्र का बताया गया विडियो @nightculture @indorepolice @abpnews pic.twitter.com/NeytkALd1H
— firoz khan (@firozkhan911) December 12, 2022
क्या कहना है पुलिस का
एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि दो युवकों के ग्रुप में कार में तेज आवाज में म्यूजिक बनाने को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई.कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
बता दें कि इंदौर में पब कल्चर युवाओं के सर चढ़कर बोलने लगा है. यही वजह है कि इंदौर की सड़कों पर आए दिन देर रात युवक-युवतियों को देर रात तक नशे की हालत में हुड़दंग मचाते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
MP News: एमपी का 7वां टाइगर रिजर्व बनेगा माधव नेशनल पार्क, इतने बाघ किए जाएंगे शिफ्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















