MP: रतलाम में रोड शो के दौरान जीतू पटवारी पर हमला, कार पर पथराव, कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला
Jitu Patwari News: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि रतलाम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर हमला करने का प्रयास किया गया. ऐसा हिंसक कदम BJP की हल्की मानसिकता को दर्शाता है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को रविवार (31 अगस्त) को रतलाम में रोड शो के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक धाकड़ समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता को काले झंडे दिखाए. इसके अलावा उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया, उनकी कार का शीशा टूट गया. हालांकि इस घटना में पटवारी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. वहीं कांग्रेस MLA और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने एक्स पर लिखा, ''आज रतलाम में बीजेपी के गुंडों द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के काफिले पर हमला करने का प्रयास किया गया. ऐसा हिंसक कदम बीजेपी की हल्की मानसिकता को दर्शाता है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.''
आज रतलाम में भाजपा के गुंडों द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदरणीय जीतू पटवारी जी के काफिले पर हमला करने का प्रयास किया गया। ऐसा हिंसक कदम भाजपा की हल्की मानसिकता को दर्शाता है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। @jitupatwari @INCMP
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) August 31, 2025
'वोट चोरी' के मसले पर जीतू पटवारी कर रहे थे रोड शो
जीतू पटवारी 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते हुए रतलाम में बीजेपी के खिलाफ विरोध करते हुए रोड शो कर रहे थे. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. मार्च के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे थे.
जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाए काले झंडे
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक मंदसौर वाली घटना को लेकर जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज पर कोई टिप्पणी की थी, इसी बात को लेकर रतलाम में इस समाज के लोग नाराज थे और जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए. इसी भीड़ में से कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से आगे निकाल लिया.
जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज से मांगी माफी
बवाल बढ़ता देखकर कुछ दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद जीतू पटवारी ने अपनी गाड़ी रोककर धाकड़ समाज के लोगों से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि उन्होंने धाकड़ समाज से माफी मांगी और कहा कि मैंने उनके खिलाफ कोई गलत टिप्पणी नहीं की.
Source: IOCL























