सोनम रघुवंशी से राखी बंधवाता था राज कुशवाहा, भाई गोविंद ने कहा, 'मेरे बगल में बैठकर...'
Sonam Raghuvanshi Brother: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि हमने उससे रिश्ता तोड़ लिया है. राज कुशवाहा के बारे में कहा कि वो मैनेजमेंट और कस्टमर का काम देखता था.

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार (11 जून) को कहा कि राज कुशवाहा मेरे पास बैठकर ही सोनम से राखी बंधवाता था. बुधवार को राजा की मां से मुलाकात के बाद गोविंद ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि इस परिवार ने बेटा खोया है, मैं इस परिवार का हिस्सा हूं. आज से सारी चीजें मैं उसके (सोनम) खिलाफ करूंगा.
सोनम को सीधे फांसी हो- भाई
गोविंद रघुवंशी ने कहा, "राजा मेरा बहुत प्रिय था. सोनम अगर दोषी है तो उसके डायरेक्टली फांसी करा दिया जाए, जिस हिसाब से उनसे ये सब किया है."
'24 घंटे दीदी-दीदी बोलता था'
इसके आगे उन्होंने कहा, "वो 24 घंटे दीदी-दीदी बोलता था. राज के घर वाले उसकी मां और बहनें भी यही बयान दे रहे हैं. ये तीन साल से राखी बांधते थे. मेरे घर में हम दोनों से साथ में बैठकर राखी बंधवाई है."
'मैंने थाने में फोन लगाया'
गाजीपुर पहुंचने पर सोनम से सबसे पहले गोविंद को ही फोन किया था. इस सवाल पर उन्होंने कहा, "वो सिर्फ रो रही थी कि भइया मैं ढाबे पर हूं. मैंने ढाबे वाले से बात की. मैंने कहा कि आप को इसको किसी नजदीकी थाने पर भिजवा दो. मैंने थाने में फोन लगाया और पुलिस को वहां भेज दिया."
'इस केस में वकील मेरी तरफ से रहेगा'
क्या कल को आप पलट जाएंगे, इस सवाल पर सोनम के भाई ने कहा, "मैं सत्य के साथ हूं. इस केस में वकील मेरी तरफ से रहेगा. इस परिवार की तरफ से रहेगा."
राज कुशवाहा क्या काम करता था?
इस सवाल के जवाब में सोनम के भाई ने कहा, "वो मैनेजमेंट और कस्टमर का पूरा काम संभालता था. काफी समय में काम कर रहा था. उसके कस्टमर के बारे में पता रहता था और मैनेजमेंट भी पूरा देखता था."
शादी से सोनम बहुत खुश थी- भाई
सोनम के बारे में भाई ने कहा, "सगाई के बाद वो खुश थी. दो महीने तक हमारे यहां शादी की शॉपिंग चली है. शादी से वो बहुत खुश थी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























