Watch: अभिषेक बच्चन को रास नहीं आया CM शिवराज का गृह जिला सीहोर का व्यवहार, जानिए क्यों?
सीहोर में एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म की शूटिंग करने गए थे. लेकिन शूटिंग के लिए पर्याप्त माहौल नहीं मिल सका. अंत में एसडीएम को मोर्चा संभालना पड़ा. एसडीएम ने लोगों को शर्म भी दिलाई.

Sehore News: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का गृह जिला सीहोर (Sehore) का व्यवहार रास नहीं आया. शहर के खराब व्यवहार की वजह से जूनियर बच्चन फिल्म की शूटिंग नहीं कर पाए. इन दिनों राजधानी भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है. तीन फिल्मों की शूटिंग के लिए एक्टर अभिषेक बच्चन, रवीना टंडन (Raveena Tandon), अरबाज खान (Arbaaz Khan) सहित बड़े सितारे भोपाल में मौजूद हैं. फिल्म 'केडी' (KD) के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन राजधानी भोपाल में लगभग सप्ताह भर से मौजूद हैं.
अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शूट कराने की बेताबी
फिल्म के कुछ दृश्य रविवार को नजदीकी जिले सीहोर में दर्शाए जाने थे. शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन दोपहर 12 बजे सीहोर जिला मुख्यालय पहुंच गए. फिल्म के दृश्य तहसील चौराहा स्थित तहसील कार्यालय में शूट होना थे. इस दौरान आम नागरिक, जनप्रतिनिधि और अफसर अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शूट कराने को बेताब दिखे. डायरेक्टर बार-बार लाइट, एक्शन और रोल जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. लेकिन फिल्म केडी की शूटिंग के दौरान खलल रुक नहीं रही थी. फिल्म की यूनिट परेशान हो गई.
शूटिंग में खलल पड़ने पर एसडीएम ने संभाला मोर्चा
आखिरकार सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा को मोर्चा संभालना पड़ा. एसडीएम मिश्रा माइक के जरिए बार-बार लोगों से अपील करते सुने गए कि यूनिट स्टाफ को छोड़कर सभी लोग कृपया चले जाएं और बाहर से शूटिंग का आनंद लें. हमारे लिए बड़ी शर्म की बात है कि कोई यूनिट बाहर से आई और शूटिंग के लिए पर्याप्त माहौल नहीं मिल पा रहा है. एसडीएम बार-बार प्लीज शब्द का इस्तेमाल करते सुने गए. मगर खलल की वजह से अभिषेक बच्चन शूटिंग पूरी नहीं कर पाए.
अभिषेक बच्चन को रास नहीं आया सीएम @ChouhanShivraj का गृह जिला सीहोर का व्यवहार
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) November 27, 2022
एसडीएम बार-बार करते रहे अपील, कहते रहे प्लीज @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/WwlalEmzRU
बता दें कि सीहोर का तहसील कार्यालय अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ भवन है. कार्यालय में पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्म केडी के लिए भी तहसील कार्यालय को चयनित किया गया था. फिल्म की शूटिंग के लिए सभी जरूरी अनुमतियां ली गई थीं. बता दें कि इन दिनों राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में केडी, पटना शुक्ला और एनसीपी मूवी की शूटिंग चल रही है.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को गुल्लक की जमापूंजी देना चाहती है इंदौर की ये नन्ही मासूम, बताई वजह
केडी फिल्म के मुख्य अभिनेता अभिषेक बच्चन भोपाल में रुककर शूटिंग कर रहे हैं. पटना शुक्ला के लिए अभिनेत्री रवीना टंडन और एनसीपी के एक्टर जीतू भी शूटिंग के लिए भोपाल में हैं. तीनों ही फिल्मों की शूटिंग भोपाल के मोती मस्जिद, भोजपुर और साकेत नगर में हो रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आईं रवीना टंडन के साथ उनकी बेटी भी मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























