फिर से खुलेगी सरला मिश्रा मर्डर केस की फाइल, दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या हैं आरोप?
Sarla Mishra Suicide Case: सरला मिश्रा की मौत का 25 साल पुराना मामला फिर से खुल रहा है. सरला मिश्रा के भाई ने दिग्विजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. भोपाल अदालत ने पुलिस को फिर से जांच का आदेश दिया.

Sarla Mishra Suicide Case: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि 28 साल बाद कांग्रेस नेता सरला मिश्रा की मौत का केस फिर से खुलने जा रहा है. इस मामले में सरला मिश्रा के भाई ने दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भोपाल कोर्ट के आदेश के बाद सरला मिश्रा की मौत का केस फिर से खोला जा रहा है. सरला के भाई ने कोर्ट से गुहार लगाई थी जिसके बाद भोपाल कोर्ट की जज पलक राय ने मामले फिर से पुलिस जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस जांच सही से नहीं हुई- कोर्ट
दरअसल, पुलिस की जांच में सरला मिश्रा की मौत को सुसाइड बताया गया था, लेकिन अब कोर्ट ने माना है कि पुलिस जांच सही से नहीं हुई थी और पुलिस को फिर से जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिया गया है. भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच की थी.
Bhopal, Madhya Pradesh: A court has ordered the reopening of the 2000 Sarla Mishra suicide case. Her brother alleges it was murder linked to a conflict with Digvijaya Singh and Laxman Singh. Bhopal's TT Nagar Police will re-investigate the case
— IANS (@ians_india) April 17, 2025
Brother of the deceased Sarla… pic.twitter.com/GaMg2u3ZDo
दिग्विजय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि 14 फरवरी 1997 में सरला मिश्रा की मौत हुई थी. सरला मिश्रा के भाई ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप आरोप हैं. उनका कहना है कि सियासी अदावत के चलते उनकी बहन की गई हत्या की गई थी. वहीं अब जब केस को रीओपन किया गया है तो सरला मिश्रा के भाई ने खुशी जताई है. अनुराग मिश्रा ने कहा मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'हमें मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है, पर कायदे...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























