एमपी: रीवा में गजब की पुलिस, पहले किसानों को खिलाया-पिलाया, फिर भांज दी लाठी! क्या है मामला?
Rewa News: रीवा में खाद संकट से जूझ रहे किसान करहिया मंडी में यूरिया के लिए लाइन में लगे थे. प्रशासन ने पहले चाय-बिस्किट दिया फिर अचानक रात में लाठीचार्ज कर दिया.

मध्य प्रदेश के रीवा में कई दिनों से रात-दिन खाद के लिए लंबी लाइनों में बैठे परेशान किसानों पर देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिला प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस द्वारा खदेड़े जाने की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. फसल की बुवाई का समय है. ऐसे समय में किसानों को खाद की जरूरत सबसे ज्यादा है, लेकिन मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में यूरिया का संकट गहरा रहा है.
इसी क्रम में रीवा जिले के करहिया मंडी से मंगलवार (2 सितंबर) को अजीब मामला सामने आया. यहां यूरिया के लिए लाइन में लगे किसानों को पहले तो पुलिस प्रशासन ने चाय-बिस्किट दिया और फिर रात में उन पर लाठी भांजी. खाद वितरण में अव्यवस्था और किल्लत से त्रस्त किसान मंडी परिसर में डटे हुए थे.
क्षेत्रीय किसानों में भारी आक्रोश
इस दौरान स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. यह घटना सामने आने के बाद क्षेत्रीय किसानों में भारी आक्रोश है. किसानों का कहना है कि खाद संकट की जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित विभाग की है, लेकिन मार सहना किसानों को पड़ रहा है.
'हल्के बल का किया गया प्रयोग'
प्रशासन का कहना है कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है, बल्कि कुछ किसानों ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खाद वितरण कर रहे अधिकारियों को कमरे में बंद कर दिया था, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग किया गया. किसानों का भारी हुजूम यूरिया के लिए खाद वितरण कार्यालय के बाहर जुटा है.
इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए वहां पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. टोकन सिस्टम के तहत किसानों को खाद का वितरण किया भी जा रहा था, लेकिन भीड़ कम नहीं हो रही थी. इसी दौरान पुलिस प्रशासन और दूसरी संस्थाओं ने अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों के बीच चाय-बिस्किट का वितरण कराया.
रात होते-होते बदल गए हालात
खुद कई पुलिस अधिकारियों ने किसानों को चाय-बिस्कुट दिया, लेकिन रात होते-होते हालात बदल गए. आरोप है कि किसानों ने बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए तहसीलदार नायब तहसीलदार और मार्कफेड के अधिकारियों को कमरे में बंद कर दिया. इसी के बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















