Republic Day 2023: जबलपुर में गणतंत्र दिवस दिवस समारोह में आएंगे CM शिवराज, बॉलीवुड के ये दो गायक बिखेरेंगे सुरों की सरगम
India 74th Republic Day: जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक आज 25 जनवरी को शाम 4 दमोहनाका के समीप कुचैनी परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से संवाद करेंगे.

जबलपुर: यहां होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज 25 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस मेगा शो में जबलपुर में बॉलीवुड के दो फेमस प्ले बैक सिंगर परफॉर्म करेंगे.इस दौरान 26 जनवरी की परेड के साथ कई धार्मिक और संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है.साथ ही शहर के आयुर्वेदिक कालेज ग्राउंड में आज 25 जनवरी को प्लेबैक सिंगर शान तो 26 जनवरी को सोनू निगम अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे. पब्लिक के लिए फ्री इन दोनों प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.मुख्यमंत्री चौहान आज 25 जनवरी को शाम 6.30 बजे नर्मदा महाआरती में भी शामिल होंगे.
आज ही आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
यहां बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 25 जनवरी को शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेंगे.26 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान गैरिसन ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी लेंगे.इस आयोजन के लिए शहर को शानदार ढंग से सजाया जा रहा है.गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 40 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक आज 25 जनवरी को शाम 4 दमोहनाका के समीप कुचैनी परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से संवाद करेंगे.एमएलबी ग्राउंड में मुख्यमंत्री इसी दिन शाम 5 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद करेंगे.शाम 6.30 बजे उमा घाट में नर्मदा महा आरती होगी,जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सुबह शारदा नगर पहाड़ी,रांझी में पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.इसके बाद सुबह 9 बजे गैरिसन ग्राउंड में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री चौहान परेड की सलामी लेंगे.दोपहर में वे दो अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करके भोपाल लौट जाएंगे.शाम को उनकी फिर जबलपुर वापसी होगी और भारत पर्व के तहत आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सोनू निगम के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधवार के कार्यक्रम
- शाम 4 बजे मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल
- शाम 5 बजे एमएलबी स्कूल में लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
- शाम 6.30 बजे ग्वारीघाट में माँ नर्मदा की महाआरती में होंगे शामिल
- रात 8.15 बजे आयुर्वेद कॉलेज ग्वारीघाट में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
ये भी पढ़ें:- Bageshwar Dham: बागेश्वर संत शास्त्री को पंडित प्रदीप मिश्रा की सीख, बोले- 'सनातनी कभी अकेला नहीं होता'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























