Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी का एक और वीडियो आया सामने, सोनम नहीं थी साथ, हुआ बड़ा खुलासा
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी का एक वीडियो आया है, जिसमें वह अपने कंधे पर एक स्लिंग बैग लटकाए हुए अपने घर से बाहर निकलते फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं.

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या की जांच जारी है. इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा रघुवंशी दिख रहे हैं. यह वीडियो ट्रिप के लिए अपने घर से निकलने से कुछ क्षण पहले का है. 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा पर लगा है.
ये वीडियो करीब 72 सेकंड का है, इसमें सौफ तौर से देखा जा सकता है कि राजा अपने कंधे पर एक स्लिंग बैग लटकाए हुए अपने घर से बाहर निकलते हुए फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. शायद एयरपोर्ट के लिए जा रहे हैं. एक टैक्सी के पास बाइक खड़ी है. राजा घर से एक सफेद ट्रॉली बैग के साथ बाहर निकल रहे हैं. सोनम यहां पर कहीं नजर नहीं आ रही है.
बाइक पर चढ़ते दिखे राजा रघुवंशी
कुछ बातचीत के बाद संभवतः ऐप आधारित कैब ड्राइवर के साथ एक ओटीपी शेयर करते हुए राजा अपना सामान लेकर बाइक पर चढ़ते हैं और रवाना हो जाते हैं. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वीडियो में दिखाया गया सफेद ट्रॉली बैग मेघालय पुलिस की ओर से राज्य के एक होमस्टे से बरामद किए गए बैग से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें सोनम का मंगलसूत्र और शादी की अंगूठी थी.
वीडियो में सोनम नहीं नजर आई
पुलिस जांच के दौरान यह भी पाया गया कि जब राजा रघवंशी घर से यात्रा के लिए निकले थे, तो सोनम उसके ससुराल वालों के घर पर मौजूद नहीं थी. माना जा रहा है कि वह अपने माता-पिता के घर से सीधे एयरपोर्ट गई थी. ये वीडियो सबूत के तौर पर अपराध की साजिश की कड़ियों को जोड़ने में मदद करता है.
सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर साजिश रची और मेघालय की यात्रा के दौरान राजा की हत्या के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर - विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद को वहां भेजा.
2 जून को राजा रघुवंशी का शव हुआ था बरामद
बता दें कि मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को मंगलवार (17 जून) सोहरा ले गयी थी और भारी सुरक्षा के बीच इस क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन किया था. पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में राजा रघुवंशी की 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक पार्किंग के पास तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी. राजा का शव 2 जून को बरामद हुआ था.
Source: IOCL





















